fbpx

मध्यप्रदेश में इन कलेक्टर को सिर्फ सोमवार को आता है गुस्सा

रतलाम. मध्यप्रदेश में एक कलेक्टर ऐसे भी है, जिनको सिर्फ सोमवार को गुस्सा आता है। इस गुस्से के लिए न तो इनको किसी ज्योतिषी ने सलाह दी है नहीं किसी अन्य ने, असल में…..यहां पढ़ें गुस्से का पूरा कारण।

मध्यप्रदेश के रतलाम में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को अव्यवस्थाओं को लेकर सिर्फ सोमवार को गुस्सा आता है। गुस्सा भी ऐसा की बैठक में अधिकारी को खरी- खोटी साफ लहजे में सुना देते है। इसमे समय – सीमा दे दी जाती है। काम हुआ तो ठीक, नहीं तो अगली बार वेतन रोक रोकने से लेकर वेतन वृद्धि तक पर रोक लगा दी जाती है। हालांकि इन सबके बीच रतलाम शहर में न तो आमजन को बेहतर रोड मिल पा रहे है नहीं सफाई बेहतर हो पा रही है।

ढाले काम पर सख्त नाराजगी

सोमवार को कलेक्टर साप्ताहिक बैठक विभिन्न विभाग की लेते है। इस बार के सोमवार को आरईएस विभाग निशाने पर रहा। पिछली बैठक में जिन पर गुस्सा हुए, उन्होंने कितना काम किया, कितना सुधार हुआ इसके बारे में नहीं बताया गया है। कलेक्टर ने बैठक में आरइएस के अधिकारी को कहा कि जिले में लगभग 600 स्टॉप डेम की मरम्मत की जाना है। उक्त कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को सौंपा गया है, परंतु विभाग द्वारा अब तक संतुष्टिदायक ढंग से एस्टीमेट भी नहीं बनाई जा सके हैं। मात्र 42 काम शुरू हो सकते हैं कार्य में देरी हो रही है। कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मंगलवार शाम तक समस्त कार्यों के प्राक्कलन एवं प्रशासकीय स्वीकृति पूर्ण कराने के निर्देश दिए अन्यथा विभाग के उपयंत्रीयो के कॉन्ट्रैक्ट का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि समस्त स्टाप डेम मरम्मत कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण होना चाहिए।

एसडीएम लीड करें

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु अग्रणी भूमिका अदा करें। नेतृत्व क्षमता के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लीड करें। प्रसूति सहायता प्रकरण की पेंडेंसी नहीं रहे यह तय किया जाए

10 मार्च तक गृह प्रवेश

बैठक में कलेक्टर ने कहां की रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई परशुराम विहार कॉलोनी में प्रधानमंत्री को निधि योजना अंतर्गत बनाए गए ईडब्ल्यूएस तथा अन्य टाइप के मकानों में आगामी 10 मार्च तक ग्रह प्रवेश लोगों को कराया जाना है। मकानों के शेष सिविल वर्क तत्काल पूर्ण कराई जाए।

गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन शुरू

बैठक में आपूर्ति विभाग द्वारा बताया गया कि आगामी रबी मैं गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन जिले में विभिन्न पंजीयन केंद्र पर शुरू कर दिया गया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खरीदी केंद्रों की पूर्व में शिकायत आई है। वहां इस बार केंद्र नहीं बनाया जाएगा जिले के समस्त वेयर हाउस पर केंद्र बनाए जाएं।

क्लियर करने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सीईओ जिला पंचायत को कहा कि रतलाम विकास प्राधिकरण के प्लाटों की रेरा पेंडेंसी शीघ्र क्लियर कराई जाए। इसके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से समय सीमा में कार्य करें।

अधिक संख्या में

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री उधयम क्रांति योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा को कहा कि वे जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में पहुंचकर स्टूडेंट को योजना की जानकारी दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा, उक्त योजना का लाभ उठाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार उद्यमी बन सके और दूसरों को भी रोजगार दे सकें।

गाय की मौत तो होंगे जिम्मेदार निलंबीत

बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को साफ कहा कि जिले की गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। पशु चिकित्सा विभाग गौशालाओं में गायों की सतत देखभाल करें। यदि किसी गाय की मृत्यु होती है तो सबसे पहले वेटरनरी डॉक्टर को सस्पेंड किया जाएगा

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा

बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के समीक्षा में बताया गया कि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के पास बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित है। इसके अलावा राजस्व विभाग की 376 शिकायतें लंबित है। नजूल की 24 जिला चिकित्सालय की 15 मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी की 24 शिकायतें लंबित है। कृषि विभाग की शिकायतें भी बढ़ती जा रही है। कलेक्टर ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से व्यक्तिगत रूप से फोन करके शिकायतों का निराकरण कराएं।

फाई ड्रेनेज कार्यों के लिए 14420 पर फोन करें

बैठक में कलेक्टर पुरुषोत्तम ने निगमायुक्त सोमनाथ झारिया को निर्देशित किया कि वह अपनी हेल्पलाइन कंट्रोल रूम नंबर 14420 पर आने वाली सफाई एवं ड्रेनेज संबंधी शिकायतों का निराकरण 24 घंटे में करवाएं। बताया गया कि नगर निगम के संबंध में स्वच्छता एप पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।

शिक्षा विभाग काम नहीं करता

मुख्यमंत्री अटरीब्यूट की समीक्षा में कलेक्टर ने बताया कि शिक्षा विभाग रतलाम की रैंकिंग 38 है कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग के पास इतना स्टाफ है। उसके बावजूद भी काम नहीं किया जा रहा है।

उप संचालक उद्यानिकी के प्रति सख्त नाराजगी

उद्यानिकी विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा में कलेक्टर उप संचालक उद्यानिकी कनेल के प्रति सख्त नाराज हुए। कलेक्टर ने कहा कि आपके द्वारा मुझसे एक माह से योजनाओं के संबंध में बात नहीं की गई। इससे स्पष्ट होता है की आपके द्वारा काम नहीं किया गया। उप संचालक ने बताया कि विभाग का लक्ष्य 55 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का है। जिसमें से 7 प्रकरणों में स्वीकृति हुई है। कलेक्टर ने कहा कि आप मेहनत करके लक्ष्य अर्जित करें। ढीला ढाला काम नहीं चलेगा आप आगामी सोमवार तक प्रगति लाएं।

madhya pradesh news

IMAGE CREDIT: patrika


Source: Education