अपहरण की सनसनीखेज वारदात, पांच लाख की फिरौती मांगी

जबलपुर. माढ़ोताल निवासी इंडक्शन चूल्हा बेचने वाले एक युवक के अपहरण और फिरौती में पांच लाख रुपए मांगने की घटना ने बुधवार को सनसनी फैला दी। पुलिस के अनुसार बरेला गाडरखेड़ा निवासी कुसुमलता चौकसे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा शरद चौकसे (31) इंडक्शन चूल्हा बेचता है। वह पत्नी के साथ शिवाजी नगर में संदीप चौकसे के मकान में किराए से रहता है। शरद मंगलवार सुबह 10.30 बजे बिरसिंहपुर पाली जाने के लिए कहकर बाइक से निकला था। मंगलवार रात तक वह घर नहीं लौआ। फोन पर भी संपर्क नहीं हुआ। बुधवार सुबह 10 बजे शरद के मोबाइल से उनके वाट्सअप पर एक मैसेज आया। मैसेज में पांच लाख रुपए मांगे गए थे। आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शरद का अपहरण किया है। फिरौती के लिए धमका रहा है। रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इधर, जबलपुर में लगातार आपराधिक घटनाओं के बाद हरकत में आई पुलिस ने करौंदा बायपास पर लूट की बाइक बेचते हुए कुछ युवकों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार बघराजी रोड पर लूटी गई बाइक चार दिन बाद ही करौंदा बायपास पर बिकने पहुंच गई। पुलिस को भनक लगी तो तत्काल दबिश दी। मौके से चोरी का वाहन बेचने की फिराक में खड़े युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी चोरी और लूट की तीन वारदात में शामिल मिला है। ये जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित सिंह और क्राइम ब्रांच के एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर सूनसान सड़क पर बाइक सवारों के वाहन छीनने और व्यस्त बाजारों से वाहनों की चोरी की बात स्वीकार की है। निशानदेही पर चोरी के वाहन बरामद करने के साथ उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। चोरी का वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्राम पिपरिया इमलिया निवासी प्रमोद ठाकुर (22) एक काले रंग की मोटर सायकिल लेकर करौंदा बायपास शुलभ काम्पलेक्स के पास खड़ा मिला। उसने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। घेराबंदी करके उसे पकड़कर पूछताछ की गई। जांच में वाहन के दस्तावेज नहीं मिले। सख्ती दिखाने पर उसने अपने दोस्त इमलिया निवासी रूस्तम उर्फ नीरज कुशवाहा(19) और पनागर के ग्राम सकरी निवासी गोलू यादव के साथ मिलकर कुंडम थाना क्षेत्र में तिलसानी के बघराजी रोड पर एक व्यक्ति से बाइक छीना था। एक मोटर सायकिल एक-डेढ़ महीने पहले पनागर के आगे जलगांव से चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने बताया कि के अनुसार पूछताछ में जलगांव से चुराई मोटर सायकिल रूस्तम के पास होना बताया। मझौली बाजार के आगे से चुराई एक अन्य बाइक रिछाई निवासी सचिन लखेरा (22) को बेचने की जानकारी दी। एक बैगनी रंग की मोपेड बरनू तिराहा के आगे पनागर से चोरी कर सिहोरा में मिस्त्री के यहां सुधरवाने के लिए देने की बात कही। तस्दीक करने पर मिस्त्री ने मोपेड गोलू यादव नाम के व्यक्ति द्वारा ले जाने की जानकारी दी गई। आरोपी सचिन लखेरा, रुस्तम कुशवाहा के घर में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Source: Education