UP Assembly Elections 2022: आप ने चुनाव में झोंकी ताकत, 16 को संजय सिंह तो इस तारीख को काशी में अरविंद केजरीवाल भरेंगें हुंकार
वाराणसी. UP Assembly Elections 2022 के लिए राजनीतिक पार्टियां अब पूर्वांचल की ओर रुख करने लगी हैं। इसके तहत अब आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र पर अपना फोकस किया है। इसके तहत इसी महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाराणसी आ रहे हैं। उससे पहले यूपी प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह वाराणसी में हुंकार भरेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि संजय सिंह 16 तो अरविंद केजरीवाल 24 फरवरी को वाराणसी आएंगे। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी अभिनव राय ने बताया कि एक और जहां विभिन्न राजनीतिक दल के बड़े नेता अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के माल – मन्नोवल में जुटी हुई है और गुटबाजी में परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने वाराणसी में बेहद मजबूती से और सुयोग्य प्रत्याशियों के दम पर अन्य दलों से तैयारियों से कहीं आगे है।
आम आदमी पार्टी ने अपने शीर्ष नेताओं और स्टार प्रचारकों को वाराणसी में उतार दिया है। इसी के तहत आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के यशश्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 24 फरवरी को वाराणसी के विभिन्न विधानसभाओं में पदयात्रा एवं जन सभाओं के माध्यम से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। उससे पहले 16 फरवरी को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह वाराणसी में होंगे और सीर गोवर्धनपुर में संत रवदास जी के मंदिर में मत्था टेकेंगे उसके पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ रणनीतिक चर्चा भी करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के आगामी बनारस के दौरे को देखते हुए सोमवार को चुनाव प्रभारी अभिनव के नेतृत्व में कचहरी स्थित उत्तरी विधानसभा के कार्यालय में तैयारी बैठक की गई जिसमें उपस्थित प्रदेश और जिला के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को कार्यक्रम सफल कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं।
प्रदेश सचिव देवकांत वर्मा ने कहा कि आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री, शिक्षा व्यवस्था विश्वस्तरीय, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार और भत्ता दिया जायेगा। आप के सरकार में आम लोगों के जीवन-स्तर में सुधार आएगा।
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश ने बताया कि वाराणसी के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जनसंपर्क करकें दिल्ली मॉडल के आधार पर काम को वरीयता देतें हुए “आप” के पक्ष में मतदान की अपील पर मतदाताओं का सकारात्मक रुख सामने आ रहा हैं।
Source: Lifestyle