Fodder Scam: चारा घोटाले के एक और केस में भी लालू यादव दोषी करार, 24 अभियुक्त बरी
चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में ट्रायल का सामना कर रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को लालू यादव को इस मामले में दोषी करार दिया है। इस मामले में आरके राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भागत को भी सीबीआइ कोर्ट ने दोषी पाया है। वहीं इस मामले में 24 अभियुक्त बरी कर दिए गए हैं। लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद अब हर किसी की नजर उनकी सजा पर टिकी है। दरअसल लालू यादव को तीन साल से ज्यादा की सजा हुई तो उनको जमानत के लिए उच्च अदालत में जाना होगा, लेकिन अगर तीन वर्ष से कम की सजा मिलती है तो उन्हें तुरंत बेल मिल जाएगी।
चारा घोटाला के पांचवे मामले में भी लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दे दिया गया है। डोरंडा कोषागार से निकासी मामले में राजद सुप्रीमो को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इस खबर के साथ ही लालू समर्थकों में काफी निराषा है।
यह भी पढ़ें – लालू यादव के दामाद के खिलाफ दर्ज हुई FIR, बिना अनुमति रोड शो निकालना पड़ा भारी
इन अभियुक्तों को किया गया बरी
सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार मामले में जिन अभियुक्तों को बरी किया है उनमें राजेन्द्र पांडे, साकेत, दिनांनाथ सहाय, रामसेवक साहू, अईनुल हक, सनाउल हक, मो एकराम, मो हुसैन, शैरो निशा, कलसमनी कश्यप, बलदेव साहू, रंजीत सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा (सप्लायर), निर्मला प्रसाद, कुमारी अनिता प्रसाद, रामावतार शर्मा, श्रीमती चंचला सिंह, रमाशंकर सिन्हा, बसन्त, सुलिन श्रीवास्तव, हरीश खन्ना, मधु, डॉ कामेस्वर प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Source: National