Rambutan: रामबुतान फल के पोषक तत्व और इसे खाने के बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ
फलों का सेवन आपकी सेहत के लिए काफी लाभदायक माना गया है। क्योंकि फलों में कई प्रकार के पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं, जो आपको स्वस्थ रखने के साथ ही आपमें रोगों से लड़ने की क्षमता भी विकसित करते हैं। आज हम आपको इस ऐसे ही फल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिखने में बड़ा ही विचित्र लगता है, लेकिन इसके सेवन से आपकी सेहत को कई फायदे पहुँचते हैं। उस फल का नाम है रामबुतान। रामबुतान में औषधीय गुण मौजूद होने के कारण कई बीमारियों के इलाज में भी इसके फायदे देखे जा सकते हैं। तो आइये जानते हैं पोषक तत्वों से भरपूर रामबुतान फल के फायदों के बारे में
रामबुतान फल के पोषक तत्त्व
रामबुतान फल के पोषक तत्वों में कैल्शियम, विटामिन-A, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, ऊर्जा, आयरन, फास्फोरस, मैग्नीशियम और विटामिन बी6 आदि शामिल होते हैं।
रामबुतान के स्वास्थ्य लाभ
1. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक
रामबुतान फल में पाये जाने वाले आयरन, विटामिन-C तथा कॉपर जैसे पोषक तत्वों के कारण इसका सेवन आपकी इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद कर सकता है। साथ ही इस फल को खाने से वायरल इन्फेक्शन से भी बचा जा सकता है।
2. त्वचा को खूबसूरत बनाये
खूबसूरत और निखरी त्वचा किसकी चाह नहीं होती। ऐसे में निखरी त्वचा के लिए भी रामबुतान फल खाना अच्छा रहता है। क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सिडेंट्स आपकी स्किन की गंदगी बाहर निकालकर सुंदरता बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। इसके अलावा, रामबुतान फल को अपनी डाइट में शामिल करके मुहांसों और सनबर्न की समस्या में भी आराम मिल सकता है।
3. पेट को स्वस्थ रखने में
अन्य स्वास्थ्य लाभों के साथ-साथ रामबुतान फल के फायदों में पेट को सही रखना भी शामिल है। फाइबर युक्त रामबुतान आपके पाचन को दुरुस्त करने में उपयोगी हो सकता है। यही नहीं फाइबर की मौजूदगी के कारण रामबुतान फल का सेवन कब्ज़ की समस्या को दूर करने में भी सहायक हो सकता है।
Source: Health