मातोश्री में अवैध निर्माण, हमारे पास है कुंडली-राणे : धमकियां देना बंद करें, हम आपके 'बाप' हैं-राउत
मुंबई. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के जुहू बंगले में अवैध निर्माण की जांच से जुड़े बीएमसी के नोटिस को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अपने घर में अवैध निर्माण से इनकार करते हुए राणे ने शनिवार को सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निजी निवास में भी अवैध निर्माण हुआ है। हमारे पास मातोश्री की जन्म कुंडली है। पिछली सरकार के दौरान जुर्माना चुका कर उसे नियमित किया गया। जवाब में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि धमकियां देना बंद करें। आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं। यह महाराष्ट्र है। हम आपके ‘बाप’ हैं। इसका मतलब आप अच्छी तरह जानते हैं।
बता दें कि एक आरटीआइ कार्यकर्ता की शिकायत पर बीएमसी ने राणे के बंगले की जांच के लिए नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को जांच के लिए टीम राणे के आदिश बंगले पर गई थी। लेकिन, केंद्रीय मंत्री और उनके दोनों बेटे घर पर नहीं थे। सूत्रों के अनुसार बीएमसी की टीम सोमवार को दोबारा उनके घर जाएगी। इससे पहले राणे ने कहा था कि शिवसेना के चार नेताओं के खिलाफ ईडी का नोटिस तैयार है।
सोमैया पर निशाना साधा
राउत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया पर भी निशाना साधा। कहा कि सोमैया के बेटे की कंपनी पालघर में 260 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जांच होनी चाहिए कि इतनी रकम उन्हें कहां से मिली। भाजपा नेता पर राउत केंद्रीय एजेंसियों के नाम पर वसूली का आरोप भी लगा चुके हैं। शिवसेना नेता ने कहा कि हम एक-एक कर आपराधिक सिंडिकेट खत्म करेंगे। रोजाना एक मामला उजागर करेंगे। रंगदारी-वसूली में शामिल लोगों को बेनकाब करेंगे।
सीएम की पत्नी के खिलाफ केस
सोमैया ने शुक्रवार को रायगड के रेवदांडा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कोलाई गांव में मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे के कथित बंगलों की जांच की मांग की है। सोमैया का आरोप है कि सस्ती जमीन खरीद कर 19 बंगले बनाए गए हैं। हाल ही में राउत ने भाजपा नेता से इन बंगलों के सबूत मांगे थे।
दिशा की हत्या का राज जानते थे सुशांत
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया के साथ बातचीत में दावा किया कि दिशा सालियन की हत्या का राज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जानते थे। बलात्कार के बाद दिशा की हत्या कर दी गई। सुशांत इसका पर्दाफाश करने वाले थे। इसलिए उनकी भी हत्या की गई। जिस बिल्डिंग से दिशा गिरी थी, सोसायटी रजिस्टर से उस दिन के पन्ने फाड़ दिए गए। उन्होंने सवाल किया कि सुशांत की हत्या के दिन बिल्डिंग का सीसीटीवी कैमरा किसने गायब किया।
हत्या के दिन सुशांत के घर एक लालबत्ती गाड़ी आई थी। चार लोगों ने पकड़ कर सुशांत को मारा। सुशांत का दोस्त रॉय घर में था, वह कहां गया। सावंत नामक नौकर कहां है। दिशा की बिल्डिंग का वाचमैन कहां गया। मर्डर केस कोई छिपा नहीं सकता। गहराई में जाने पर मजबूर न करें।
Source: Lifestyle