Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 15,102 नए मामले, 278 मरीजों ने गवाई जान
Coronavirus Update: देश में बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,102 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ भारत में एक्टिव केस की संख्या वर्तमान में 1,64,522 हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो अभी देश में रिकवरी रेट 98.42% है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 31,377 पर पहुंच गई है। कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि अब कोरोना की तीसरी लहर जा चुकी है। देश में अब तक कुल 4,21,89,887 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
क्या है कोरोना का ग्राफ:
डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28% है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.80% है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 278 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 278 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,12,622 हो गई। देश में अभी 1,64,522 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.38 प्रतिशत है।
टीकाकरण की स्थिति क्या है:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बुधवार तक 176.47 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। देश में बुधवार को शाम सात बजे तक 26 लाख से ज्यादा (26,88,373) टीके लगाए गए। मंत्रालय के अनुसार, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 1.94 करोड़ से ज्यादा (1,94,97,567) एहतियाती टीके लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें-WHO की चेतावनी, कोरोना के खतरनाक वेरिएंट्स के तेजी से फैलने का ये समय अनुकूल
मरीजों के हॉस्पिटलाइजेशन में भी सुधार:
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से कोविड से हॉस्पिटलाइजेशन भी न के बराबर हो रहा है। अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरी बीमारी के इलाज़ के लिए आया है और जांच में वह पॉजिटिव मिल रहा है, तो वही मरीज भर्ती हो रहा है। सिर्फ कोरोना के चलते हॉस्पिटलाइजेशन थम गया है। जो व्यक्ति संक्रमित मिल भी रहा है वह घर पर ही ठीक हो रहा है।
यह भी पढ़ें-Corbevax Vaccine: देश में 12 – 18 साल के बच्चों को लगेगी कोर्बेवैक्स वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी
Source: National