fbpx

टेल क्षेत्र सूखा, कैसे बचाएं फसलें

बूढ़ादीत (कोटा). टेल क्षेत्र के किसानों को इन दिनों फसलों में ङ्क्षसचाई के लिए नहरी पानी की आवश्यकता है। किसानों का कहना हैं कि रबी की फसलों में बुवाई के बाद अब अंतिम ङ्क्षसचाई की जरूरत है । टेल पर नहरों में पानी नहीं पहुंचने से फसलों को बचाने के लिए ङ्क्षचता बढ़ गई । किसानों का कहना है कि अंतिम छोर तक नहरों में पानी नहीं पहुंचा तो फसलों को बचाना मुश्किल हो जाएगा।
मावठ के कारण इस बार क्षेत्र में देरी से बुवाई हो पाई थी। अभी गेहूं में बालियां निकल रही है। सुल्तानपुर सबब्रांच, किशनगंज डिस्ट्रीब्यूटर, सनीजा व हनोतिया माइनर के अंतिम छोर में पानी नहीं आने से किसान ङ्क्षसचाई के लिए इंतजार करने पर मजबूर है। किसानों का कहना है कि टेल तक पहले ही क्षमता के अनुरूप जल प्रवाह नहीं हो रहा। दूसरा पर्याप्त निगरानी के अभाव में जगह-जगह ओढ़े लगे हुए। जो पानी आगे बढऩे में बाधक बना है। पंचायत समिति सदस्य कृपाशंकर मीणा, ग्राम सेवा सहकारी उपाध्यक्ष गंगाराम मेघवाल, नरेंद्र सुमन, हेमंत यादव, उत्तम चंद सुमन सहित जनप्रतिनिधियो व किसानों ने अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग की है।ङ्क्षसचाई विभाग के सहायक अभियंता हेमराज मीणा ने बताया कि समस्या के शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा। अंतिम छोर पर नियमित पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
फसलों को पानी की सख्त दरकार
अयाना क्षेत्र में इस समय हजारों बीघा फसलों में अन्तिम ङ्क्षसचाई की दरकार है, लेकिन ङ्क्षसचाई विभाग ने बीड (कचरा) हटाने के नाम पर पिछले एक सप्ताह से अयाना ब्रांच में पानी बन्द कर रखा है।किसानों का आरोप हैं कि ङ्क्षसचाई विभाग ने बीड हटाने के नाम पर नहरी पानी तो बन्द करवा दिया है ,लेकिन करीब पच्चीस किमी लम्बी नहर में कहीं भी बीड नहीं हटाई जा रही। ऐसे में किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं। अयाना ब्रांच केनाल से करीब एक दर्जन से अधिक माइनर जुड़े हुए है। जलप्रवाह के दौरान मुख्य नहर सहित माइनरों में लगातार बीड के जमा होने से पानी का प्रवाह लगातार कम हो रहा था। अभी हजारों बीघा गेहूं तथा लहसुन की फसलों में अन्तिम पानी की आवश्यकता है, इस बारे में ङ्क्षसचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता लखन लाल गुप्ता ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों को तलब कर ङ्क्षसचाई व्यवस्था को फिर से सुचारू करवा दिया जाएगा। वहीं विधायक रामनारायण मीणा ने बताया कि अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त नरेश मालव को अयाना क्षेत्र की नहरों का दौरा त्वरित समाधान के लिए कहा गया है।

टेल क्षेत्र सूखा, नहरी पानी, इंतजार



Source: Education