गन पॉइंट पर ही ब्लॉक करूंगा स्टारलिंक से रूस के न्यूज सोर्स – अरबपति एलन मस्क का बड़ा ऐलान
टेस्ला के सीईओ और स्टारलिंक इंटरनेट कंपनी के मालिक एलन मस्क ने रूस और यूक्रेन में जंग के बीच बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि वो उनकी कंपनी स्टारलिंक से रूसी मीडिया संगठनों को ब्लॉक नहीं करेंगे। उनका कहना है कि कुछ सरकारों के कहने पर रूसी मीडिया के सोर्स को ब्लॉक नहीं करेंगे क्योंकि वो अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थक हैं और जबतक बंदूक की नोक पर नहीं कहा जाएगा वो ऐसा नहीं करेंगे।
मस्क ने क्या कहा?
स्पेसएक्स के प्रमुख एलोन मस्क ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी स्टारलिंक को कुछ सरकारों (यूक्रेन को छोड़कर) ने रूसी समाचार स्रोतों को ब्लॉक करने के लिए कहा है परंतु वो ऐसा नहीं करेंगे, उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम ऐसा तब तक नहीं करेंगे जब तक ‘बंदूक की नोक’ पर न कहा जाएग। अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थक होने के लिए माफ करिएगा।
इसके अलावा मस्क ने शनिवार को ट्वीट किया, “स्पेसएक्स ने साइबर रक्षा और सिग्नल जामिंग पर काबू पाने को प्राथमिकता दी है। Starship और Starlink V2 में थोड़ी देरी होगी।”
मस्क ने यूक्रेन को चेताया
इस बीच टेस्ला के संस्थापक ने दुनिया भर में तेल और गैस उत्पादन में तत्काल वृद्धि का आह्वान भी किया। उनका ,मानना है कि स्थायी समाधान रूसी उत्पादन की जगह नहीं ले सकते। मस्क ने ट्विटर पर लिखा, “ये कहना उचित नहीं लग रहा, लेकिन हमें तुरंत तेल और गैस उत्पादन को बढ़ाने की आवश्यकता है।”
यह भी पढ़े – रूस में अब नहीं होंगी अमेरिकी कंपनियां, यूक्रेन में जंग के कारण कर रही व्यापारिक रिश्ते खत्म
Source: Lifestyle