fbpx

CBSE Term-1 Result: आज जारी होगा 10वीं-12वीं टर्म-1 परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक

CBSE Term-1 Result: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) क्लास 10 और क्लास 12 की टर्म 1 की परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी हो सकते है। परीक्षा के बाद से ही बड़ी संख्या में छात्र अपने-अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया में चल रही खबरों की माने किसी भी समय कक्षा दसवीं और बारहवीं की टर्म-1 परीक्षा के परिणाम घोषित हो सकते है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सभी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर नजर बनाए रखें।

आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें परिणाम
परिणाम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म1 परीक्षा परिणाम में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। रिजल्ट के रूप में केवल अंक जारी किए जाएंगे, फाइनल रिजल्ट टर्म2 परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा।

 

पिछले साल नवंबर – दिसंबर हुई थी परीक्षा
टर्म -1 परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर-दिसंबर में किया गया था। वहीं, टर्म -2 परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। टर्म-1 परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल थे, जबकि अप्रैल में आयोजित की जाने वाली परीक्षा बहुविकल्पीय और व्यक्तिपरक होगी।

यह भी पढ़ें – Indian Navy Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए नौसेना में 1500 से ज्यादा नौकरियां, ऐसे करे आवेदन

 

CBSE Term-1 Result: कैसै चेक कर सकेंगे परिणाम
— सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
— होम पेज पर CBSE 10th Term 1 Result 2022 या CBSE 12th Term 1 Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
— इस पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
— अब स्क्रीन पर आपको परिणाम नजर आएगा।
— परिणाम को चेक कर भविष्य के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

यह भी पढ़ें – Army Recruitment 2022 : सेना में पुरुष और महिलाओं के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

 

36 लाख से अधिक छात्र हुए थे शामिल
कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 36 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। पिछले साल की तुलना में चार लाख अधिक है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की टर्म 1 की परीक्षा पिछले साल नवंबर दिसंबर में कराई गई थी और टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी।



Source: Education