fbpx

पीएम मोदी ने Pak PM शाहबाज शरीफ को दी बधाई, कश्मीर राग पर दिया जवाब

सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को बधाई संदेश दिया। इस संदेश में उन्होंने पाकिस्तान के कश्मीर राग का भी जवाब दिया है और कहा है कि भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है। पीएम मोदी ने ये ट्वीट कर बधाई संदेश दिया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “एच. ई. मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई। भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।”

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को बधाई संदेश देते हुए आतंक और शांति का उल्लेख कर स्पष्ट संदेश दिया है कि दोनों एक साथ संभव नहीं। ये उल्लेख पीएम मोदी ने शाहबाज शरीफ के कश्मीर राग के बाद ही किया है।

दरअसल, पीएम पद की शपथ लेने से पूर्व शाहबाज शरीफ ने कश्मीर का राग अलापा था। उन्होंने कहा था कि वो भारत के साथ शांति स्थापित करना चाहते हैं परंतु कश्मीर के मुद्दे के हल किये बिना ये संभव नहीं। इसके अलावा शाहबाज ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा कोई कदम न उठाए जाने पर अफसोस भी जाहिर किया है।



बता दें कि शाहबाज शरीफ ने आज पाकिस्तान के 23 वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। उन्हें ये शपथ सीनेटर के चेयरमेन ने दिलाई है। शाहबाज ने पीएम के लिए चुने जाने के बाद तुरंत कश्मीर का मूदड़ उठाया था।

यह भी पढ़े – Shehbaz Sharif ने नए प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ



Source: National