fbpx

यूपी के फैज़ाबाद अम्बेडकरनगर MLC चुनाव में भाजपा की करारी जीत, जाने किसको कितने मिले वोट

अयोध्या. यूपी के विधानसभा चुनाव में भाजपा की बहुतमत से हुई जीत के बाद एक बार फिर भाजपा एमएलसी चुनाव में भी करारी जीत दर्ज कराई है। फैज़ाबाद अम्बेडकरनगर एमएलसी सीट के प्रत्याशी हरिओम पांडेय 2712 वोट पाकर धमाकेदार जीत हुई है। जिसको लेकर भाजपा कार्यालय में समर्थक इस जीत का जश्न मना रहे हैं।

एमएलसी चुनाव में भी भाजपा की जीत

यूपी के एमएलसी चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और अंबेडकर नगर फैजाबाद सीट पर भाजपा के प्रत्याशी हरिओम पांडे ने धमाकेदार जीत दर्ज की है फैजाबाद अंबेडकरनगर में एमएलसी के लिए कुल 4042 मतदाता थे। जिसमें कुल 3979 मतदान पढ़े थे जिसमें फैजाबाद में 12 मतदान केंद्र बनाए गए थे तो अंबेडकर नगर में 9 जगह मतदान केंद्र थे। कुल 21 मतदान केंद्रों में एमएलसी चुनाव के तीन प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडे, समाजवादी पार्टी हीरालाल यादव और निर्दल प्रत्याशी नरेंद्र तिवारी के भाग्य का फैसला होना था। और आज हुए इस मतगणना में 2712 वोट पाकर के भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडे ने जीत दर्ज कराई है। और सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव को 1047 व निर्दल प्रत्याशी नरेंद्र देव को मात्र 13 वोट मिले हैं। जबकि अवैध मतों की संख्या 203 रही है।

भाजपा कार्यालय पर जीत का जश्न

बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे की जीत के बाद भाजपा कार्यालय में समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और इस जीत की घोषणा होते ही जय श्रीराम के नारे लगने लगे। जीत के बाद मतगणना स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का श्रेय बताया है और कहा कि आज भी अंबेडकरनगर में नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परचम लहरा रहा है। और कहा कि इस जीत में सबसे ज्यादा वोट अम्बेडकरनगर से मिला है। साथ ही दावा किया कि अब 2024 के चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है। और अंबेडकर नगर हमारी मातृभूमि है। हम विजय का झंडा 2024 में भी लहराएंगे। और पूर्णबहुमत से 2024 में भी सरकार बनाएंगे।



Source: Education