fbpx

अंकज्योतिष: इन बर्थ डेट वाले बच्चे पिता के लिए माने जाते हैं बेहद लकी

अंकज्योतिष में हर एक नंबर का अपना विशेष महत्व होता है। कहते हैं किसी भी व्यक्ति की बर्थ डेट के नंबर से उसके स्वभाव और जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है। आज यहां हम बात करेंगे मूलांक 7 वालों के बारे में। जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16 और 25 होती है उनका मूलांक 7 होता है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस मूलांक के बच्चे अपने घर-परिवार के लोगों के लिए लकी माने जाते हैं। जानिए और क्या खूबी होती है मूलांक 7 के जातकों में।

इस मूलांक के जातक अपनी जिंदगी खुलकर जीते हैं। ये खुली सोच के होते हैं। ये वही काम करते हैं जो इनके मन को भाता है। इनकी किस्मत काफी तेज होती है। इनकी लाइफ में अधिक परेशानियां नहीं आती हैं। ये खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं। ये अत्याधिक स्वाभिमानी होते हैं। इन्हें किसी के आगे झुकना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। इन्हें अपने मान-सम्मान से काफी प्यार होता है।

मूलांक 7 वाले हर समय कुछ न कुछ काम करते रहते हैं। इन्हें खाली बैठना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। ये खुद के लिए तो लकी होते ही हैं साथ ही अपने से जुड़े लोगों के लिए भी लकी साबित होते हैं। ये अपने स्वभाव से किसी का भी दिल जीत लेते हैं। मूलांक 7 वाले बच्चे अपने पिता की किस्मत चमकाने वाले माने जाते हैं। इन्हें किसी भी चीज को पाने के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: 12 साल बाद गुरु बृहस्पति का मीन राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों के लिए बना रहा ‘धनयोग’



Source: Religion and Spirituality

You may have missed