कॉलेज छात्रा से बलात्कार कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक को कॉलेज छात्रा के साथ बलात्कार के जुर्म में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकी देते हुए वह छात्रा को ब्लेकमेल कर रहा था। मामले में पुलिस थाने में पीडि़ता की रिपोर्ट के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे दो महीने बाद पुलिस ने शहर के नवलगढ़ रोड से गिरफ्तार किया है।
पहचान बनाकर किया शिकार
सीकर शहर के उद्योग नगर थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि पीडि़त छात्रा ने नौ फरवरी 2022 को पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें लिखा कि वह एक कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा है। कॉलेज में पढ़ते हुए ही उसकी पहचान चूरू निवासी सुशील कुमार से हो गई। मौका पाकर सुशील उसे बहला फुसलाकर अकेले में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह उसे बार- बार ब्लेकमेल कर लगा। जिससे तंग आकर उसने पुलिस में रिपोर्ट पेश की।
दो महीने बाद गिरफ्तार
थानाधिकारी ने बताया कि छात्रा की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को तलाशा तो वह गायब मिला। कई जगह दबिश देने पर भी वह हाथ नहीं लगा। इसी दौरान मंगलवार को आरोपी के सीकर शहर में ही नवलगढ़ रोड पर होने की सूचना मिली। जिसे पुलिस की टीम ने घेर कर दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
rape with college student
Source: Education