fbpx

30 साल की उम्र में दिग्गज ने लिया क्रिकेट से संन्यास, भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में किया था कारनामा

इंग्लैंड महिला टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज आन्या श्रबसोल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। ईसीबी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में आन्या श्रबसोल ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही हुए वर्ल्ड कप के फाइनल का हिस्सा आन्या थी। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। ये खबर सुनकर जरूर आन्या के फैंस को निराशा हुई होगी।


आन्या ने 2017 में भारत के खिलाफ दिखाया था दम

2017 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के खिलाफ आन्या ने कहर बरपाया था। उन्होंने 44 रन देकर छह भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था। आन्या की वजह से भी इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप पर कब्जा किया ा। आपको बता दें साल 2008 में आन्या ने इंग्लैंड के लिए अपने करियर की शुरूआत की थी। श्रबसोल ने अपने करियर में 8 टेस्ट में 19 विकेट, 86 वनडे में 106 विकेट और 79 T-20 मैचों में 102 विकेट अपने नाम किए हैं। एक अच्छी बात है कि आन्या घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी।


आन्या ने दिया भावुक संदेश

ईसीबी ने काफी लंबा-चौड़ा प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें आन्या ने कहा, मैं अपने आप को काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। महिला क्रिकेट में शामिल होना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात होगी। क्रिकेट अब समय के साथ काफी आगे बढ़ रहा है और मेरे लिए इससे दूर जाने का ये सही समय है। मैं किस्मत वाली हूं कि इतने साल तक इंग्लैंड के लिए खेला। इस बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मैंने अपने इस करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे। 2017 का वर्ल्ड कप मेरे लिए बहुत खास था।



Source: Sports