आइपीएल में मध्यप्रदेश का जलवा
जय द्विवेदी/शैलेन्द्र सिरसाठ
इंदौर. आइपीएल के 15वें सीजन में भी प्रदेश का दबदबा कायम है। इस बार 5 खिलाड़ी अलग-अलग टीमों में अपने हुनर से फटाफट क्रिकेट का रोमांच बढ़ा रहे हैं। इंदौर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और तेज गेंदबाज आवेश खान ने तो अपने प्रदर्शन से दर्शकों के साथ ही एक्सपर्ट तक को मोहित कर दिया है। आवेश तो पहले ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। वे लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेल रहे हैं। वहीं वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। रीवा के कुलदीप सेन भी दो आइपीएल में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इनके अलावा सिवनी के एक छोटे से गांव से आए अरशद खान और इंदौर के रजत पाटीदार भी अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। हालांकि उन्हें अभी मैच खेलने का अवसर नहीं मिल पाया है।
इससे पहले इंदौर के नमन ओझा आइपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। वे इंदौर के एकमात्र खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वहीं इंदौर के आनंद राजन और रीवा के ईश्वर पाण्डे भी आइपीएल खेल चुके हैं।
1. वेंकटेश अय्यर (इंदौर)
ऑल राउंडर (गेंदबाज- बल्लेबाज)
टीम: कोलकाता नाइट राइडर्स
कीमत: 08 करोड़ में रिटेन किया
16 आइपीएल मैच खेले
टीम इंडिया-17 नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 से पर्दापण
वन-डे : 21 जनवरी 2022 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में खेले
अलग तकनीक से खेलकर बने स्टार क्रिकेटर
– कोच: दिनेश शर्मा
वेंकटेश अय्यर जूनियर क्रिकेट चैंपिनशिप से अलग तकनीक से शॉट खेलते हुए स्टार क्रिकेटरों की श्रेणी में पहुंचे हैं। उनमें गजब का आत्मविश्वास है। वे जब भी मैदान में उतरते हैं अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास करते हैं। आइपीएल में खेलने के बावजूद वे टिप्स लेते रहते हैं। शुरुआत में वे पॉट टाइल बॉलर के रूप में जुड़े थे। लेकिन सीखने की ललक के बल पर वे एक श्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
2. आवेश खान (इंदौर)
टीम: लखनऊ सुपर जाइंटस
तेज गेंदबाज
पहले अनकैप्ड खिलाड़ी जिसे सर्वाधिक 10 करोड़ रुपए में खरीदा गया
आइपीएल में 30 मैच खेले
अंडर-19 विश्वकप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे
अनुशासित बल्लेबाज हैं आवेश
कोच : अमय खुरासिया
आवेश खान अंडर-19 विश्वकप में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद कोचिंग के लिए जुड़े थे। वे श्रेष्ठ गेंदबाज हैं। साथ ही अनुशासित व मेहनती खिलाड़ी हैं। फिलहाल वे अच्छा प्रर्शन कर रहे हैं। उनकी यॉर्कर ही उनका मुख्य हथियार है। अभी वे बल्लेबाजी पर फोकस कर रह हैं। उम्मीद है वे इसमें भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
3. रजत पाटीदार (इंदौर)
टीम : सन राइजर्स हैदराबाद
कीमत : 20 लाख रुपए
बल्लेबाज
फिलहाल एक मैच भी नहीं खेल पाए हैं।
चार आइपीएल में किया प्रतिनिधित्व
मौका मिलने पर बन सकते हैं स्टार क्रिकेटर
कोच : राम अत्रे
रजत पाटीदार जूनियर क्रिकेट से सफलता की सीढ़ी चढ़े हैं। मध्यप्रदेश रणजी टीम में भी उनका प्रदर्शन चमकीला रहा है। उन्हें आइपीएल-15 में फिलहाल एक भी मौका नहीं मिला है। अगर मौका मिला तो उसे भुनाते हुए जरूर सफल होंगे।
4. कुलदीप सेन (रीवा)
टीम : राजस्थान रॉयल्स
कीमत : 20 लाख रुपए
तेज गेंदबाज
कुल दो आइपीएल में प्रतिनिधित्व किया
मध्यप्रदेश की रणजी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनके पिता की रीवा में दुकान है। कुलदीप अपने करियर का श्रेय मध्यप्रदेश के पूर्व अंडर-19 तेज गेंदबाज एरिल एंथोनी को देते हैं, जिन्होंने उनके ट्रेनिंग गियर, स्पाइक्स और डाइट से लेकर हर चीज का ध्यान रखा।
5. अरशद खान (सिवनी)
टीम: मुंबई इंडियंस
कीमत : 20 लाख रुपए
हरफनमौला तेज गेंदबाज, खब्बू बल्लेबाज
फिलहाल एक भी मैच नहीं खेले
आलराउंडर अरशद ने 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। सिवनी के अब्दुल कलाम खान से उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा। उनके बड़े भाई जकी भी क्रिकेटर हैं। अरशद ने 2020 में अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। स्पर्धा में उन्होंने 10 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 36 विकेट लिए और 400 रन बनाए। वर्ष 2020 में ही विजय हजारे ट्राफी और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
नमन ओझा
मप्र की ओर से आइपीएल में सर्वाधिक 113 मैच खेले और
1554 रन बनाए। उन्हें 2018 में 1 करोड़ 40 लाख रुपए में दिल्ली की टीम ने खरीदा था।
इन टीमों के लिए खेले
राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइर्जस हैदराबाद
भूमिका विकेटकीपर-बल्लेबाज
टीम इंडिया के तरफ से भी इन्होंने एक टेस्ट मैच और एक वनडे मैच खेला है।
बल्लेबाजी पर फोकस रखकर खेलना ही सफलता का राज
कोच संजय जगदाले
नमन ओझा ने रणजी क्रिकेट में बहुत कम समय में ही सफलता प्राप्त की थी। वे जितने अच्छा प्रदर्शन विकेट के पीछे करते थे। उतना ही बल्लेबाजी पर ध्यान क्रेंदित कर रन बटोरते थे। आइपीएल में भी उन्होंने सफलता का क्रम जारी रखते हुए चमकीला प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से उनका प्रदर्शन यादगार रहेगा।
Source: Education