अंबाला शहर के भाजपा विधायक को मिला धमकी भरा लेटर, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
अंबाला शहर विधायक असीम गोयल को बम उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी लेटर के जरिए दी गई है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक धमकी भरा लेटर सादे पेज पर लिखा गया है जिसमें मोहम्मद अली मुखान मुस्ताशाबिह के हस्ताक्षर हैं। इसके साथ ही यह बताया गया है कि विधायक को यह धमकी यासीन मलिक और अब्दुल अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे के आदेश पर दी गई है।
धमकी भरा लेटर मिलने के बाद विधायक असीम गोयल के निजी सचिव सौरभ ने एसपी को जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
मामले की जांच जारी
अंबाला डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि अंबाला शहर के भाजपा विधायक असीम गोयल को डाक के द्वारा धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी भरा पत्र मिलने की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Source: National