fbpx

DU Recruitment 2022: डीयू के इस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

DU Recruitment 2022: नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। इस भर्ती के जरिए 110 खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए कॉलेज या विश्वविद्यालय की वेबसाइट kmc.du.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे तय समय सीमा के अंदर अप्लाई करें। अंतिम तिथि बीतने के बाद अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। वैकेंसी से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 110 पद
बंगाली के लिए : 2 पद
वनस्पति विज्ञान के लिए : 7 पद
केमिस्ट्री के लिए : 14 पद
कॉमर्स के लिए : 9 पद
कंप्यूटर साइंस के लिए : 1 पद
अर्थशास्त्र के लिए : 5 पद
अंग्रेजी के लिए : 3 पद
भूगोल के लिए : 4 पद
हिंदी के लिए : 7 पद
इतिहास के लिए : 4 पद
गणित के लिए : 11 पद
फिलॉसफी के लिए : 1 पद
फिजिक्स के लिए : 17 पद
राजनीति विज्ञान के लिए : 7 पद
संस्कृत के लिए : 4 पद
सांख्यिकी के लिए : 5 पद
उर्दू के लिए : 2 पद
जूलॉजी के लिए : 7 पद

यह भी पढ़ें- REET 2022 के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, जानिए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा डिटेल्स

ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kmc.du.ac.in पर जाएं।
— होमपेज पर दिल्ली विश्वविद्यालय सहायक प्रोफेसर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
— नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
— इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
— अब सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
— अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल ले।

 

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: पुलिस विभाग में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता और आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा यूजीसी नेट पास होना भी है। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 500 रुपए तय किए गए है। वहीं SC, ST, PwBD और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।



Source: Jobs