विग में छुपाकर 30 लाख का सोना ला रहा था स्मगलर, ऐसे आया पकड़ में
Gold smuggling case: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास 30 लाख रुपये से अधिक की कीमत का सोना पकड़ा गया है। अबू धाबी का ये यात्री विग और मलाशय के अंदर सोना छिपाकर । ये यात्री अब पुलिस की हिरासत में। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में उससे पूछताछ कर रही है।
दरअसल, अबू धाबी से आया एक यात्री के विग से लाखों का सोना पकड़ा गया है। इस शख्स ने अपने विग केऔर मलाशय के अंदर 630.45 ग्राम सोना छिपाकर रखा था जिसकी कीमत 30.55 लाख रुपये है। ये यात्री अब कस्टम अधिकारियों की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ये व्यक्ति नई दिल्ली पहुँचने के बाद IGI एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर नजर में आए थे जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेना पड़ा था। फिलहाल इन दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। इन तस्करों की चोरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे आप भी देख सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले दो और तस्करों को पकड़ा गया था। इनमें से एक तो सोने का पेस्ट लेकर आया था। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से लौटे दो भारतीय यात्रियों को हिरासत में लिया गया था। ई यात्रियों पर आरोप था कि वो विदेश में निर्मित सिगरेट और सोने के पेस्ट की तस्करी की कोशिश कर रहे थे। इन तस्करों के पास से विदेश में निर्मित सिगेरट के 636 ‘डंडे’ बरामद किये था। इन डंडे का मूल 9,54,000 रुपये था।
यह भी पढ़े – मानव तस्करी का मास्टर माइंड गिरफ्तार
Source: National