fbpx

आंखों से जुड़ी इन समस्याओं के लिए जान लें ये खास बातें

आजकल ज्यादातर अभिभावकों की एक ही शिकायत रहती है कि उनके बेहद कम उम्र के बच्चों को चश्मा लग गया है। इसका नंबर उम्र के साथ लगातार बढ़ता भी जा रहा है। इसके अलावा देखने में दिक्कत, भेंगापन आदि समस्याएं भी आम हैं।

ऐसे में आयुर्वेद के अनुसार आंखों की कमजोर मांसपेशियों का इलाज यदि शुरुआती अवस्था में ही कर लिया जाए तो चश्मा हटने के साथ ही इसका नंबर भी कम किया जा सकता है। लेकिन जिनका नंबर काफी अधिक है उनमें चश्मा हटना संभव नहीं लेकिन नंबर को बढ़ने से रोका जा सकता है।

इसके अलावा आंखों की कमजोर मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए डाइट और उपचार के अलावा आंख संबंधी व्यायाम अहम भूमिका निभाते हैं।

जैसे आंखों को दाएं-बाएं, ऊपर-नीचे और गोलाकार घुमा सकते हैं। इसके अलावा एक हाथ की दूरी पर अंगुली को देखें। एक ही सीध में इसे धीरे-धीरे पास लाएं और दूर ले जाने का अभ्यास करें।



Source: Health