fbpx

परिवार के 12 लोग जा रहे थे शादी में, विवाह स्थल से कुछ दूर एक्सीडेंट में पिता, बेटी और बुआ की मौत

गुना. शुक्रवार रात करीब 10 बजे जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत टोल नाके के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और स्कार्पियो कार की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 घायल हुए हैं। जिन्हें सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भती कराया गया है। बताया जाता है कि कार में सवार लोग झाबुआ से गुना शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना में मृत हुए लोगों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ के थांदला तहसील में रहने वाला बारिया परिवार गुना जिले के बमोरी थाना अंतर्गत ग्राम डुमरी में अपने रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था तभी शुक्रवार की रात करीब 10 बजे धरनावदा थाना अंतर्गत रुठियाई चौकी के पास टोलनाके से एक किमी आगे ट्रक और स्कार्पियों में जोरदार टक्कर हो गई। बताया गया है कि ट्रक चालक ने कार को ओवर टेक किया तो कार में पीछे से टक्कर लग गई और कार पलट गई। जिससे उसमें सवार कुल 12 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

मृतकों में एक पुुरुष दो महिला
पुलिस ने बताया कि मृतकों की संख्या तीन है। जिनके नाम किशन सिंह(63), विद्या हटीला(45) और ममता बारिया(58) हैं। किशन और विद्या पिता-पुत्री हैं। वहीं ममता इनकी बुआ हैं। वहीं घायलों में विद्या के पति एएसआई हैं जो मंदसौर में पदस्थ हैं।

झाबुआ शव ले जाने प्रशासन ने की एंबुलेंस की व्यवस्था
ट्रक-कार दुर्घटना में मृत हुए लोगों का शव झाबुआ तक ले जाने के लिए प्रशासन ने एंबुलेंस उपलब्ध कराई है। वहीं मृतक के परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपए रेडक्रास मद से उपलब्ध कराए हैंं।

पटेलिया परिवार में 23 अप्रेल को थी शादी
घायलों से मिली जानकारी के मुताबिक बमोरी के डुमरी गांव में पटेलिया परिवार में 23 अप्रेल को बेटी की शादी थी। इसी में शामिल होने के लिए झाबुआ के थांदला तहसील के रहने वाले बारिया परिवार बमोरी आ रहे थे। स्कार्पियो में 12 लोग सवार होकर झाबुआ से निकले थे। उनसे पहले परिवार की दो गाड़ियां गुना आ चुकी थीं जबकि शेष लोग 5 बजे उज्जैन से निकले थे।

इनका कहना
घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। टोल नाके से आगे आईआईटीएस कॉलेज के पास ट्रक और स्कार्पियों में टक्कर हो गई। कार में सवार कुल 12 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हुए हैं।
अरुण सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी धरनावदा



Source: Education