लगातार दूसरी जीत के साथ जोकोविच सर्बिया ओपन में फाइनल में, रुबलेव से होगा मुकाबला
Serbia Open 2022 final: शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने लगातार दो जीत के साथ सर्बिया ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने हमवतन 22 साल के मियोमीर केसमेनोविच को सेमीफाइनल में शिकस्त दी।
अपने घरेलू टूर्नामेंट में जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 4-6, 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की। इस साल अपना महज छठा मैच खेल रहे 34 साल के नोवाक जोकोविच पहला गेम हार गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की। निर्णायक सेट में उन्होंने अंतिम चार गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
यह लगातार तीसरा मैच है जब उन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद जीत दर्ज की। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने इससे पहले 2009 और 2011 में सर्बिया ओपन जीता था। इतना ही नहीं नोवाक जोकोविच ने सर्बियाई खिलाड़ियों पर लगातार दसवीं जीत दर्ज़ की है। अंतिम बार 2012 में मैड्रिड में जेनको टिप्सेरेविच से हारे थे।
साल के अपने पहले खिताब का इंतजार कर रहे नोवाक जोकोविच का सामना रविवार को होने वाले फाइनल में आंद्रे रुबलेव से होगा। रूस के दूसरी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने एक अन्य सेमीफाइनल में फैबियो फोगनिनी को 6-2, 6-2 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में स्वितेक से टक्कर
यूएस ओपन चैंपियन 19 साल के इमा रादूकानू ने जर्मनी की तमारा कोरपाश को 6-0, 2-6, 6-1 से हराकर स्टुटगार्ट ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनकी टक्कर दुनिया की नंबर एक इगा स्वितेक से होगा। अगर रादूकानू यहां खिताब जीतने में सफल रहती हैं तो वह शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल हो सकती हैं। फिलहाल वह 12वें नंबर पर हैं।
Source: Sports