fbpx

अंक ज्योतिष राशिफल 26 अप्रैल 2022: अपनी बर्थ डेट से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन

अंक ज्योतिष राशिफल 26 अप्रैल 2022 (Numerology Horoscope 26 April 2022): अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आपकी बर्थ डेट का योग मूलांक कहलाता है। वहीं अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तारीख के अंकों के योग से बने मूलांक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और उसके भविष्य से जुड़ी बातों के बारे में बताया जा सकता है। तो आइए जानते हैं सभी 1 से 9 मूलांक वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा…

मूलांक 1 (जन्म तारीख 1, 10, 19 और 28)
समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आपके और आपके प्रेमी के बीच थोड़ी अनबन हो सकती है। व्यापार में साझेदारी की जरूरत नहीं है। पैसों के लेनदेन के लिए दिन अनुकूल है। परिवार को समय देना भी जरूरी है।

मूलांक 2 (जन्म तारीख 2, 11, 20 और 29)
आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए नए रास्ते खोजेंगे। परिवार का साथ मिलेगा। काल्पनिकता से बाहर निकलें और वास्तविक जीवन में कुछ करें। नया जीवनसाथी मिलने के आसार बन रहे हैं।

मूलांक 3 (जन्म तारीख 3, 12, 21 और 30)
परेशानियों से हार ना मानने की आपकी खासियत लोगों को प्रभावित करेगी। कार्य क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। आप अपनी क्षमताओं के बल पर करियर में नए रास्ते खोज पाएंगे।

मूलांक 4 (जन्म तारीख 4, 13, 22 और 31)
आमदनी के अनुसार ही खर्चे करने बेहतर होंगे। सेल्स के कार्यों से जुड़े लोगों को नए मौके मिलेंगे। किसी यात्रा पर जा सकते हैं जिसमें खर्चा ज्यादा होगा। प्रेम जीवन में थोड़ी परेशानी रहेगी।

मूलांक 5 (जन्म तारीख 5, 14 और 23)
अपने गुस्से पर काबू रखें नहीं तो समस्या पैदा हो सकती है। जल्दबाजी में कोई भी गलत कार्य करने से बचें। आयात और निर्यात के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अनुकूल है। संतान की तरफ से अच्छा समाचार मिल सकता है। पत्नी का थोड़ा-बहुत साथ मिलेगा।

मूलांक 6 (जन्म तारीख 6, 14 और 24)
आज के दिन आप किसी सामाजिक सम्मेलन या मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। विरोधियों की तरफ से सावधान रहें। अपनी पहचान बनाने की कोशिश सफल रहेगी। नया जीवन साथी मिल सकता है। बच्चों के करियर को लेकर परेशान रहेंगे।

मूलांक 7 (जन्म तारीख 7, 16 और 25)
आने वाला समय अनुकूल रहेगा इसलिए अभी से योजनाएं बनाकर चलें। कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने कम होंगे। वहीं अटका हुआ धन मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है। किसी नए साझेदार के मिलने के आसार हैं।

मूलांक 8 (जन्म तारीख 8, 17 और 26)
सावधान रहें, कोई खास ही आपका दुश्मन बन सकता है। सूझबूझ से हर कार्य करें। स्वयं की पहचान बनाने की कोशिश सफल रहेगी। थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है लेकिन इसका प्रभाव जीवन पर नहीं पड़ेगा।

मूलांक 9 (जन्म तारीख 9, 18 और 27)
जोश में आकर अपने लिए कोई फैसला ना लें, वरना आपके परिवार और बच्चों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। अपनी वाणी पर संयम रखें और सोच समझकर ही बोले तो ज्यादा सही रहेगा।

यह भी पढ़ें: Horoscope Today 26 April 2022: सिंह वाले संपत्ति से कमाएंगे लाभ, तो कन्या वालों को व्यापार में मिलेंगे उन्नति के नए अवसर, जानिए अपनी राशि का हाल



Source: Religion and Spirituality