Asian Badminton Championships: अंपायर से बहस करना पीवी सिंधू को पड़ा महंगा, सेमीफाइनल में मिली करारी हार
Asian Badminton Championships: पीवी सिंधू ने चीन की हि बिं जियाओ को हराकर कर बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सिंधू ने पदक तो अपने लिए पक्का कर दिया था लेकिन उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें थी। बुरी खबर ये हैं कि सेमीफाइनल में पीवी सिंधू को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
यामागुची से पीवी सिंधू को मिली हार
पीवी सिंधू का मुकाबला सेमीफाइनल में यामागुची से हुआ था। यामागुची ने पीवी को 21-13, 19-21, 16-21 से हरा दिया। पीवी फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। पीवी ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की लेकिन अंपायर से हुए ड्रामे के बाद उनकी लय टूट गई। दरअसल सिंधू जब आगे थी तब रेफरी ने उन्हें यामागुची को शटल देने को कहा। चेयर अंपायर और रेफरी ने कहा कि पीपी ने सर्विस करने में देरी कर दी। ये बात सिंधू को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने अंपायर से बहस भी की। इस ड्रामे में उनकी लय भी टूट गई। इसके बाद सिंधू वापसी भी नहीं कर पाई।
पीवी सिंधू के लिए अच्छी बात ये रही कि वो सेमीफाइनल तक पहुंची। आजतक उनके अलावा सेमीफाइनल में कोई नहीं पहुंच पाया। अगर पीवी फाइनल तक का सफर तय करती तो फिर भारतीय फैंस को अच्छा लगता। सिंधू की अगर लय नहीं टूटती तो शायद वो वापसी कर सकती थी। आपको बता दें सिंधू ने 2014 गिमचियोन चरण में कांस्य पदक जीता था, उन्होंने एक घंटे 16 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की खिलाड़ी को 21-9 13-21 21-19 से पराजित किया था।
Source: Sports