नवनीत राणा की फिर बढ़ीं मुश्किलें? अब घर की जांच करना चाहती है BMC
सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति की मुश्किलें बढ़ने वाल हैं। हनुमान चालीसा विवाद के बाद राणा दंपति के घर पर अब BMC की नजर है। दरअसल, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने 2 मई को खार वेस्ट में उनके फ्लैट को नोटिस जारी है। नोटिस मुंबई नगर निगम (एमएमसी) अधिनियम 1888 की धारा 488 के तहत जारी किया गया है। इस धारा के तहत नगरपालिका अधिकारियों को किसी भी इमारत का दौरा कर जांच कर सकता है। इससे पहले इसी तरह का नोटिस पूर्व केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को भी भेजा गया था।
केवल मालिक की मौजूदगी में हो सकती है जांच
इस नोटिस पर राणा दंपति के वकील ने कहा कि यदि नोटिस जारी किया गया है और फ्लैट की जांच होनी है तो ये केवल मालिक की मौजूदगी में ही हो सकती है। नवनीत राणा के 2019 के चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास लाव्ही अपार्टमेंट में दो फ्लैट हैं।
यह भी पढ़े – बॉम्बे हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पिता की जाति के आधार पर ही वैध होगा बेटे का जाति प्रमाण पत्र
हनुमान चालीसा विवाद के बाद से बढ़ी राणा दंपति की मुश्किलें
बता दें स्थानीय पुलिस ने 23 अप्रैल को हनुमान चालीसा विवाद को लेकर राणा दंपत्ति को खार में उसी फ्लैट से गिरफ्तार किया था और फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। राणा दंपति पर देशद्रोह और लोगों में शत्रुता फैलाने का आरोप लगा है।
राणा दंपति के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उनपर दर्ज FIR को निरस्त करने की मांग की थी लेकिन उन्हें कोर्ट से निराशा मिली। इसके बाद राणा दंपति ने निचली अदालत में जमानत के लिए अपील की थी। 2 मई को निचली अदालत ने राणा दंपति की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब इस जमानत याचिका पर निचली अदालत 4 मई को फैसला सुनाएगी।
Source: National