fbpx

घर के दरवाजे पर लगातार कुत्ते का भौंकना देता है धन हानि का संकेत, जानिए कुत्ते से जुड़े ये शगुन-अपशगुन

ज्योतिष शास्त्र में हर चीज से जुड़े शुभ-अशुभ प्रभावों के बारे में जानकारी मिलती है। माना जाता है कि इन संकेतों द्वारा इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि आपके कार्य सफल होंगे या मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। ये संकेत हमें मनुष्यों, वस्तुओं या पशु-पक्षियों किसी भी रूप में मिल सकते हैं। वहीं कुत्ता जिसे मनुष्य का वफादार माना जाता है, ज्योतिष शास्त्र में उससे संबंधित भी कुछ शुभ-अशुभ संकेत बताए गए हैं। तो आइए जानते हैं कुत्ते के भौंकने, रोने या सूंघने आदि से जुड़े शगुन-अपशगुन के बारे में…

 

1. कुत्ते का रोना: मान्यता है कि यदि सुबह सुबह ही यदि घर के सामने आपको कुत्ते के रोने की आवाज आए तो उस दिन कोई महत्वपूर्ण या मांगलिक कार्य करने से बचना चाहिए। वहीं अगर घर की दीवार पर कुत्ता रोते हुए पंजा मारता है तो यह घर में किसी मुसीबत के आने का अंदेशा होता है।

2. कीचड़ में सने हुए कुत्ते को देखना: आप किसी काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं और रास्ते में आपको कीचड़ में सना हुआ कुत्ता कान फड़फड़ाता हुआ दिखाई दे जाए, तो इसे बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। ऐसे में आपके लिए काम को टाल देना बेहतर होता है।

3. कुत्ते द्वारा आपको सूंघना: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक काम के लिए बाहर निकलते समय अचानक से कोई कुत्ता आकर आपके घुटने सूंघने तो यह एक अच्छा शगुन माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इसका अर्थ है कि आपको निकट समय में कोई लाभ होने वाला है।

4. कुत्ते का बाईं ओर से निकलना: माना जाता है कि यदि रास्ते में काम के लिए जाते समय कोई कुत्ता किसी व्यक्ति के बाईं ओर से साथ साथ चले या बाएं तरफ से गुजरे तो इसे धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसके अलावा, यात्रा के लिए जाते वक्त आपको रास्ते में कोई कुत्ता मुंह में रोटी का टुकड़ा या कोई खाने की चीज लिए हुए दिखे तो इसे भी आर्थिक स्थिति बेहतर होन का संकेत माना जाता है।

यह भी पढ़ें: यात्रा पर जाते समय दूध का गिरना देता है अशुभ संकेत, जानिए यात्रा के दौरान मिलने वाले इन शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में…



Source: Religion and Spirituality