fbpx

72 घंटे बाद चालू हुआ एक पम्प, शहर के इन क्षेत्रों में अभी एक-एक पारी में होगी जलापूर्ति

कोटा. सप्ताह भर बाद सकतपुरा स्थित 130 एमएलडी वाटर प्लांट में शुक्रवार को देर रात एक पम्प चालू कर दिया। रात 11 बजकर 03 मिनट पर पम्प चालू हुआ। अब शनिवार से इस प्लांट से जुडे क्षेत्रों में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। विभाग के अधिशासी अभियंता भारतभूषण मिगलानी ने बताया कि 72 घंटे व 100 लोगों की टीम ने पम्प चालू करवाया गया। मिगलानी ने बताया कि एक पम्प की मरम्मत करवाई जा रही है। संभवतया उसे भी शनिवार तक सुधार दिया जाएगा। फिलहाल जब तक दूसरा पम्प चालू नहीं होगा, तब तक अलग अलग क्षेत्रों में एक एक पारी में जलापूर्ति की जाएगी। नदीपार क्षेत्र में सुबह 7 से 10 व नदी के इस पार नयापुरा, स्टेशन समेत अन्य इलाकों में शाम को 6 से रात को 9 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी।

Read more : राष्ट्रीय दशहरा मेला सिने संध्या पर बवाल, नेता प्रतिपक्ष ने कहा मेला समिति ने किया कमीशन का खेल, मुस्लिम समाज भी उतरा विरोध में….

शहर के कई क्षेत्रों के लोगों की शिकायत, नहीं मिल रहा टैंकरों से पानी

जलदाय विभाग शहर के विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति के लिए टैंकर पहुंचाने के दावे तो कर रहा है, लेकिन इसके विपरीत हकीकत यह है कि सप्ताह भर से जल संकट से जूझ रहे शहर के कई इलाकों में अब भी टैंकर नहीं पहुंच रहे। इससे लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही। पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक जलदाय विभाग के पास पर्याप्त टैंकर उपलब्ध नहीं हैं। इसके चलते जलापूर्ति सुधरने के आसार नजर नहीं आ रहे। वहीं जिला प्रशासन ने प्राइवेट टैंकरों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

Read more : निगम चुनाव..जिला अध्यक्ष त्यागी बोले, कांग्रेस का टिकट चाहिए तो करना होगा ये काम….

ये हो गए हालात

खेड़ली फाटक क्षेत्र में सरस्वती कॉलोनी निवासी प्रेम विजयवर्गीय सहित कई लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। पहले तो बाढ़ आने के कारण पानी नहीं आया, लेकिन पानी रुकने के तीन दिन बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा। विजयवर्गीय ने बताया कि उन्होंने व 3 परिवारों ने मिलकर 1500 रुपए में टैंकर मंगवाया तब जाकर काम चला। लेकिन अब यह भी खत्म हो गया है। क्षेत्र में जलदाय विभाग की ओर से कोई टैंकर नहीं आया। सकतपुरा में दुर्गा नगर, सुभाष नगर व अन्य कॉलोनी का भी यही हाल है। क्षेत्र में गुरुवार को टैंकर नजर आए थे, जबकि शुक्रवार को एक भी टैंकर नजर नहीं आया। लोगों के अनुसार टैंकर वाले भी ज्यादा राशि वसूल रहे हैं। नंदाजी की बाड़ी, हनुमान गढ़ी समेत अन्य इलाकों में भी पानी की किल्लत है। कांग्रेस नेता राजीव आचार्य ने बताया कि क्षेत्र में जलापूर्ति के प्रबंध करने की मांग की है।

Read more : छाई काली घटाएं, तेज हवा-गर्जना के साथ पौन घंटे में दो इंच बरसात, नदी नालों में उफान, सड़कें बनी दरिया….

केईडीएल बना मददगार
शहर में विद्युत आपूॢत करने वाली केईडीएल सामाजिक सरोकार के तहत लोगों की प्यास बुझाने में भी मददगार बन रही है। बिजली कम्पनी कई दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहे आधे शहर में टैंकरों से नियमित जलापूर्ति करवा रही है। कम्पनी ने शुक्रवार को नदीपार क्षेत्र में चंबल कॉलोनी, पंचवटीनगर, विकास नगर, बालिता रोड, बापू बस्ती, नयापुरा, खाई रोड, सिविल लाइन, बोरखेड़ा, खेड़ली फाटक सहित जलसंकट से जूझ रहे संपूर्ण क्षेत्र में टैंकरों से जलापूर्ति की।



Source: Education