fbpx

RRB NTPC परीक्षार्थियों के लिए भारतीय रेलवे चलाएगा 65 से अधिक स्पेशल ट्रेन, जानिए लिस्ट

RRB-NTPC : भारतीय रेलवे ने RRB-NTPC के परीक्षार्थियों के लिए 65 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। कई परीक्षार्थियों ने मुद्दा उठाया था कि उनके घर से परीक्षा केंद्र काफी दूर है, जिसके बाद भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। RRB-NTPC के परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा ये प्रयाश किया जा रहा है। ये ट्रेनें अलग-अलग जोन, राज्य में चलाई जाएंगी। रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को परीक्षा स्पेशल ट्रेन नाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में परीक्षार्थियों को खुद से टिकट का पेमेंट करना होगा। वहीं इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके बताया कि भारतीय रेल द्वारा, 9 और 10 मई को होने वाले RRB और NTPC परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए देशभर में 65 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

RRB-NTPC परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी ये विशेष ट्रेन
RRB-NTPC परीक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेन समस्तीपुर-कानपुर, सियालदह-गुवाहाटी, जबलपुर-नांदेड़, दरभंगा-मुजफ्फरपुर, अगरतला-दरभंगा, आगरा कैंट- पटना, वेरावल-बांद्रा, जयपुर-अमृतसर, जयपुर-इंदौर के बीच चलेंगी।

वहीं काकीकनाडा से कुरनूल, कडपा-राजमुंदरी, काकीनाडा से मैसूर, कुरनूल-मैसूर, गया-भिलाई, नरसापुर-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद से एर्नाकुलम, विजयवाड़ा-नगरसोल, प्रयागराज से आनंदविहार, जबलपुर-निजामुद्दीन, दिल्ली-जम्मू तवी, मैसूर से एरानाकुलम , हुबली से नांदेड़, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोधपुर, शालीमार से विजयवाड़ा, हटिया से विजयवाड़ा, त्रिवेंद्रम से चेन्नई, नरसापुर से त्रिवेंद्रम, मैंगलोर से हुबली के साथ कई अन्य रूट पर भी चलेंगी। इन ट्रेन के बारे में आप आप IRCTC की वेबसाइट पर देख व बुक कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर RRB गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र निकाले हैं। आप RRB के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।



Source: National

You may have missed