6 महीने तक शनि ढैय्या की चपेट में रहेंगे इन दो राशियों के लोग, झेलनी पड़ सकती हैं तमाम परेशानियां
शनि ढैय्या का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक अलग सा भय उत्पन्न हो जाता है। क्योंकि शनि अपनी इस दशा में व्यक्ति को उसके कर्मों का अच्छा या बुरा फल देते हैं। जिस व्यक्ति के कर्म खराब हैं साथ ही उसकी कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर है उसे शनि ढैय्या के दौरान खूब परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। वहीं जिनके कर्म अच्छे हैं और शनि भी मजबूत हैं उनके लिए ये समय किसी वरदान से कम साबित नहीं होता। आज यहां हम उन दो राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर जल्द ही शनि ढैय्या शुरू होने वाली है।
6 महीने तक इन राशियों पर रहेगी शनि ढैय्या: शनि ने हाल ही में 29 अप्रैल को राशि बदली थी। इस दौरान शनि मकर से कुंभ राशि में आ गए थे। जिसके प्रभाव स्वरूप मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल गई थी। वहीं कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या की शुरुआत हो गई थी। लेकिन अब शनि फिर से राशि बदलने जा रहे हैं। 12 जुलाई 2022 से शनि अपनी पिछली गोचर राशि मकर में फिर से प्रवेश कर जायेंगे। जिससे मिथुन और तुला राशि के जातक फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे। जबकि कर्क और वृश्चिक वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी।
इन दो राशियों को शनि ढैय्या से कब मिलेगी मुक्ति? शनि 5 जून 2022 को वक्री चाल शुरू करेंगे। फिर 12 जुलाई से वक्री चाल चलते हुए मकर राशि में गोचर करने लगेंगे। जहां ये 17 जनवरी 2023 तक विराजमान रहेंगे। इसके बाद अपनी गोचर राशि कुंभ में वापस आ जायेंगे। 12 जुलाई से लेकर 17 जनवरी 2023 तक का समय मिथुन और तुला वालों के लिए कष्टकारी साबित होगा। इस दौरान आपको हर काम में बेहद सावधानी बरतनी होगी। वहीं ये अवधि कर्क और वृश्चिक राशि वालों के लिए राहत भरी साबित होगी। क्योंकि इस दौरान ये दोनों राशियां शनि ढैय्या के प्रभाव से मुक्त रहेंगी।
यह भी पढ़ें: Love Relationship को मजबूत और आनंदमय बना सकते हैं ये ज्योतिषीय टिप्स
Source: Religion and Spirituality