ये है दुनिया का बेहद अनोखा गाँव, यहाँ लोग बैठे-बैठे, बात करते, चलते वक्त ही सो जाते हैं
आधुनिकता के साथ लोगों के जीवन में जितना आराम आया है उतना ही लाइफस्टाइल में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। व्यस्त जीवन में उनके लिए आराम के लिए समय निकाल पाना काफी कठिन स होने लगा है। वहीं, दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो नींद से परेशान हैं क्योंकि वो कहीं भी सो जाते हैं। बातें करते हुए, तो कभी चलते हुए तो कभी बैठे हुए वो कहीं भी सो जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। परंतु ये सच है। दुनिया में एक ऐसा गाँव हैं जहां के लोग कहीं भी कभी भी सो जाते हैं।
इस गाँव का नाम कलाची है जो कजाकिस्तान में स्थित है। यहाँ लोग कभी भी सो जाते हैं और महीनों तक कभी कभो सोते रह जाते हैं। इस गाँव में लोग मछली पकड़ते हुए तो खाना बनाते हुए कहीं भी कभी सो जाते थे। जब ये जागते हैं तो इन्हें कुछ भी याद नहीं रहता है और अजीब बातें करते हैं।
कलाची गांव का ये मामला साल 2010 में पहली बार सामने आया था जब कुछ बच्चे अचानक स्कूल में गिर गए और सोने लगे थे। इसके बाद इस तरह से सोने की बीमारी के शिकार लोगों की संख्या यहाँ बढ़ने लगी। तबसे वैज्ञानिक इस गाँव पर रिसर्च कर रहे हैं लेकिन न डॉक्टर और न ही कोई शोधकर्ता कोई सटीक नतीजे पर पहुंचा है। हालांकि, वर्ष 2015 में ये बीमारी अचानक से गायब हो गई थी।
यह भी पढ़े- इस गांव में चाह कर भी नहीं जा सकता कोई विदेशी, कई सालों से है बैन
इस सोने की बीमारी के पीछे का तर्क दिया गया कि यहाँ स्लीपिंग डिसॉर्डर यूरेनियम माइंस की वजह से है। यूरेनियम से निकली गैस हमारे शरीर पर काफी असर डालती है और इस गैस से लोग बेहोश तक हो जाते हैं और कई दिनों तक सोते रहते हैं।
यह भी पढ़े- इस गांव में पैदा होती हैं सिर्फ लड़कियां, वैज्ञानिक भी नहीं उठा पाए रहस्य से पर्दा
Source: National