भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान का कहर, 80 सेकेंड में अपने विरोधी को ऐसे किया चित्त
भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) ने जब से WWE में डेब्यू किया है वे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मंडे नाइट रॉ में वीर महान का मुक़ाबला लोकर रेसलर फ्रैंक लोमैन (Frank Lowman) से हुआ। इस मैच में भारतीय सुपरस्टार ने लोकर रेसलर को मात्र 80 सेकेंड में चित्त कर दिया।
वीर महान ने मैच शुरू होते ही फ्रैंक लोवमैन को एक के बाद के स्लैम मारे। किसी तरह फ्रैंक ने खुद को संभाला और वीर महान को एल्बो हिट मारा। इससे महान नाराज़ हो गए और फ्रैंक पर टूट पड़े। महान ने लोकर रेसलर को बिग साइड स्लैम दिया और फिर कॉर्नर पर दे मारा। इसके बाद उन्होंने स्पलैश लगाया और फ्रैंक को क्लोजलाइन हिट किया। इससे फ्रैंक की हालत खराब हो गई।
इसके बाद वीर महान ने अपने सबमिशन मूव सर्विकल क्लच में रेसलर को जकड़ लिया। फ्रैंक लोमैन का दम घुटने लगा और उनके पास टैपआउट करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। इसी के साथ वीर महान ने 80 सेकेंड में ही इस मैच को जीत लिया।
ग्रेट खली के बाद WWE में अपना नाम बनाने वाले वीर महान भदोही के ज्ञानपुर तहसील के होलपुर गांव के रहने वाले हैं। उनका असली नाम रिंकू सिंह है। 33 वर्षीय रिंकू के चार भाई हैं। वे सबसे छोटे हैं। बचपन में वह जैवेलिन थ्रोअर थे और क्रिकेट खेलते थे। बाद में वह गुरु गोविंद सिंह स्पोट्र्स कालेज, लखनऊ चले गए। भाला फेंक में उन्होंने जूनियर नेशनल में मेडल भी जीता।
छह फुट चार इंच लंबे और 125 किलो के रिंकू ने WWE में वीर महान के नाम से कदम रखा और पिता-पुत्र की जोड़ी रे मिस्टीरियो और डामिनिक मिस्टीरियो को धूल चटाकर सबको हैरान कर दिया था।
Source: Sports