हावड़ा-मुंबई रूट की 6 एक्सप्रेस रद्द, तीन ट्रेनें देर से होंगी रवाना
रायपुर. ट्रेन कैंसिलेशन से हजारों यात्री पिस रहे हैं। हावड़ा-मुंबई रूट की 24 एक्सप्रेस ट्रेनें पिछले 20 दिनों से हर दूसरे दिन रद्द होकर चल रही हैं। ये रेल लाइन बहाल हो पाती कि रायपुर से विशाखापट्टनम रेल लाइन की ट्रेनें भी रद्द होने जा रही हैं। रेलवे प्रशासन ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की तारीखें तय कर दी है। इसमें रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली 5 एक्सप्रेस सहित कुल 6 ट्रेनें शामिल हैं। रेल अफसरों के अनुसार अब खडग़पुर रेल स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे का काम कराने के लिए ब्लाक लेना पड़ रहा है। 21 एवं 22 मई को ट्रेफिक सह पावर ब्लाक से गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाडिय़ां
20 मई को पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 मई को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 मई सांतरागाछी से चलने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
22 मई को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 2 घंटे देरी से चलेगी।
21 मई को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावडा एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
21 मईको पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावडा दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
ये परिवर्तित मार्ग से
21 मई को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुर्गापुर-आसनसोल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-सिनी-चक्रधरपुर होकर रवाना होगी।
दो एक्सप्रेस का स्टॉपेज घोषित
विशाखापट्टनम से कोरबा के बीच चलने वाली ङ्क्षलक एक्सप्रेस आते-जाते नारला रोड एवं रूप्रा रोड स्टेशनों में रुकते हुए चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का स्टॉपेज 14 मई से घोषित किया है। इसी तरह पुरी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का भी 14 मई से नारला रोड स्टेशन में ठहराव घोषित किया है, जो आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
Source: Education