fbpx

Kidney Health: पेट में एक ही जगह बार-बार दर्द होना हो सकते हैं पथरी के लक्षण, जानें कैसे कर सकते हैं किडनी स्टोन की पहचान

Kidney Health: किडनी शरीर का एक बेहद अहम हिस्सा होती है, ये बॉडी से तरल पदार्थों को छानकर ब्लड को साफ़ करने में मदद करती है, इससे यूरिन के जरिए अपशिष्ट पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाता है। किडनी बॉडी पार्ट का जरूरी हिस्सा होता है, जिसके ऊपर कोई भी इफेक्ट पड़ता है तो पूए बॉडी को कई सारे नुकसान झलने पड़ सकते हैं। किडनी में स्टोन का साइज छोटा होता है जो यूरिन के जरिए बाहर निकल जाता है, लेकिन स्टोन का साइज यदि बढ़ जाता है तो कई सारी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।

आइए जानते हैं किडनी में स्टोन कि पहचान कैसे कर सकते हैं
-भूख की कमी किडनी स्टोन का संकेत हो सकते हैं।
-यूरिन डिस्चार्ज करने के दौरान पेट में दर्द होना, जलन होना और यूरिन रुक-रुक के आना, ये भी स्टोन के लक्षण हो सकते हैं।
-कमर में दर्द होना, पेट के साथ बेली के आस-पास दर्द होना, ये सारे किडनी के लक्षण हो सकते हैं।
-किडनी में जिन व्यक्तियों के स्टोन होता है, उन्हें तेज बुखार आता है, इसलिए इसे नंजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
-कई बार किडनी में स्टोन को हम गैस के दर्द को मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, कमर, पेट के आस-पास अगर दर्द एक दर्द से ज्यादा रहे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ।
-किडनी में स्टोन होने पर वोमिटिंग की परेशानी हो सकती है, इसलिए बार-बार दर्द होने पर ये शिकायत हो सकती है।
-किडनी होने पर यूरिन का रुक रुक के आना और यूरिन का कम आना ये किडनी स्टोन का संकेत हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नाखूनों में इस तरह के बदलाव हो सकते हैं कई सारी बीमारियों के संकेत, जानिए लक्षण और बचाव के इन तरीकों के बारे में

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।

 



Source: Health