fbpx

Telephonic Interviews में क्या करें और क्या ना करें?

Telephonic Interviews: अब जॉब पाने के लिए पर्सनल इंटरव्यू के बजाय टेलिफोनिक इंटरव्यू होने लगे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि आपके सलेक्शन के चांसेज बढ़ सकें, जानिए क्या हैं ये टिप्स…

ये भी पढ़ेः CBSE Board Exam: नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, 33% मार्क्स लाने पर हो जाएंगे पास

ये भी पढ़ेः General Knowledge Questions Paper: प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ये सवाल

(1) करें शांत जगह का चुनाव
किसी भी तरह का टेलिफोनिक इंटरव्यू के लिए सबसे जरूरी है कि आप किसी शांत स्थान पर बैठे हो क्योंकि भीड़-भाड़ वाली जगह पर टेलिफोनिक इंटरव्यू ठीक से नहीं हो पाते।

(2) मोबाइल नेटवर्क और बैटरी का रखें ख्याल
आप जब भी टेलिफोनिक इंटरव्यू देने की तैयारी करें तो ध्यान रखें कि आपका मोबाइन नेटवर्क पूरी तरह से काम कर रहा हो तथा बैटरी भी फुल हो ताकि बातचीत के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान न आने पाएं।

ये भी पढ़ेः यूं दूर करें ऑफिस का तनाव, खुश रहेंगे, प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी

ये भी पढ़ेः ऐसे शुरु करें खुद का फोटोग्राफी बिजनेस, हर महीने कमाएंगे लाखों

(3) सामने वाले की बात सुनें
केवल टेलिफोनिक इंटरव्यू ही नहीं, किसी भी तरह की बातचीत में सबसे जरूरी चीज है सामने वाले की बात सुनना, अगर आप उसकी बात सुनते और समझते हैं और उसके बाद जवाब देते हैं तो यकीन मानिए कि आपका इंटरव्यू कामयाब होगा।

ये भी पढ़ेः आजमाएं ये आसान से उपाय तो पक्का मिलेगा प्रमोशन और बढ़िया सैलेरी

ये भी पढ़ेः अगर इस तरह काम में लेंगे पैसा तो कुछ ही महीनों में बन जाएंगे करोड़पति

टेलिफोनिक इंटरव्यू में बचें इन बातों से

  • कभी भी सामने वाले की बात काटने की गलती न करें। इससे गलत इम्प्रेशन पड़ता है और आपका सलेक्शन रिजेक्ट हो सकता है।
  • आप अपनी वर्तमान कंपनी या पहले जिन कंपनियों में काम कर चुके हैं, उनकी बुराई न करें। ऐसा करना आपके लिए आत्मघाती सिद्ध हो सकता है।
  • इंटरव्यू के समय किसी और का कॉल आ रहा हो तो उसे न उठाए।



Source: Education