fbpx

झगड़े में चार लोगों पर किया हमला

कोयम्बत्तूर. शहर के बाहरी इलाके मलुमिच्चाम्पट्टी में कुछ लोगों ने शराब के नशे में एक ही परिवार के चार लोगों पर Four people attacked हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रंगराज (६८), उसकी पत्नी सुशीला (५८), दो बेटों- अरुणाचलम (४२) और संपत कुमार (३२) पर उसी इलाके में रहने वाले पांच लोगों ने हमला कर दिया। उसी इलाके में रहने वाला महेश अपने चार दोस्तों के साथ आया और वे लोग रंगराज के दोनों बेटों से लडऩे लगे। बीच-बचाव के लिए रंगराज और सुशीला भी आए। महेश और उसके बाकी साथियों ने चारों पर हमला कर दिया। चारों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हमलावरों को तलाश रही है।

अमरावती बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा
कोयम्बत्तूर. तिरुपुर जिले के अमरावती बांध से शुक्रवार को सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया।सूत्रों ने बताया कि बांध से तिरुपुर सहित आसपास के इलाके में करीब पचास हजार एकड़ से अधिक जमीन की सिंचाई हो सकेगी।पानी छोडऩे के दौरान बांध पर आयोजित समारोह में मंत्री उदुमलाई राधाकृष्णन, विजयभास्कर और विधानसभा उपाध्याक्ष पोलाची वी जयरामन सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि बांध से लगातार 120 दिन पानी छोड़ा जाएगा।इससे उदुमलपेट और तिरुपुर क्षेत्र से 54 हजार 36 7 एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकेगी।



Source: Education

You may have missed