fbpx

भारतीय दिग्गज WWE रिंग में हुआ चारों खाने चित्त, मेन इवेंट में मचा घमासान

WWE का सैटरडे नाइट मेन इवेंट इस बार रॉकफोर्ड में हुआ था। स्मैकडाउन सुपरस्टार्स ने इस इवेंट में हिस्सा लिया और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। रोमन रेंस सहित बड़े सुपरस्टार्स एक्शन नजर आए। इस इवेंट में कई मुकाबले और चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। रोंडा राउजी इस बार एक्शन में नजर नहीं आईं।। भारतीय मूल के दिग्गज जिंदर महल की इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो हिट रहा।

इवेंट में हुए मैचों के नतीजे

1) रिकोशे और सैमी जेन का जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस मैच में बहुत एक्शन देखने को मिला। आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले में रिकोशे ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।

2) ड्रू गुलक और गंथर के बीच भी अच्छा मुकाबला हुआ। गंथर ने शानदार जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें- Manchester City ने Liverpool का तोड़ा सपना, छठी बार EPL का खिताब जीतकर रचा इतिहास





Source: Sports

You may have missed