कल से दिल्ली में चलेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें, तीन दिनों की यात्रा मुफ़्त में करें
दिल्ली की सरकार ने दिल्लीवासियों को 150 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात देने वाले हैं। इसके साथ ही घोषणा की है कि दिल्ली की जनता अगले तीन दिनों के लिए मुफ़्त में यात्रा कर सकती है और इसकी शुरुआत 24 मई यानि की कल से ही होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते अपने सार्वजनिक परिवहन बेड़े में 1,500 लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की मंजूरी दी थी।
मंगलवार को दिल्ली की जनता को मिलेगी सौगात
मंगलवार को सीएम केजरीवाल द्वारा जैसे ही हरी झंडी दिखाई जाएगी वैसे ही दिल्ली की सड़कों पर 150 इलेक्ट्रॉनिक बसें दौड़ना शुरू कर देंगी। इससे दिल्ली में सफर करना और भी आसान और व सुरक्षित रहेगा और ये पर्यावरण के अनुकूल भी होंगी। वर्तमान में, इन इलेक्ट्रॉनिक बसों को रखने के लिए दो ई-बस डिपो हैं – मुंडेला कलां और रोहिणी सेक्टर 37।
बता दें कि दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में हरी झंडी दिखाई थी। तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि ऐसी 300 और बसें जल्द ही शहर में सार्वजनिक परिवहन में शामिल की जाएंगी।
यह भी पढ़े- अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद Vinai Kumar Saxena बने दिल्ली के नए उपराज्यपाल
चार्जिंग प्वाइंट बनाने का काम भी शुरू
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने ई-वाहनों के सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट बनाने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई तक दिल्ली में 500 नए सार्वजनिक ई-वाहन चार्जिंग प्वाइंट हो जाएंगे। फिलहाल, दिल्ली में केवल 597 ई-वाहन चार्जिंग प्वाइंट हैं और इसमें मॉल और बाजार में लगाए गए प्वाइंट को भी शामिल किया गया है।
Source: National