जयपुर पैदल रवाना हुई सभापति, बोली : मुख्यमंत्री से मिल करेंगे पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की मांग
Pali Chairman Rekha Bhati : पाली। पाली में पानी के स्थाई समाधान की मांग को लेकर बुधवार सुबह शहर के भैरूघाट से नगर परिषद सभापति रेखा भाटी अपने पति व पार्षद राकेश भाटी के साथ हाथों में बैनर लेकर जयपुर के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुई। शहर से बाहर निकलने के दौरान उनसे वार्ता करने अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभानसिंह भाटी व जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता कानसिंह राणावत भी पहुंचे, लेकिन वे मुख्यमंत्री के लिखित आश्वासन की बात करते हुए रवाना हो गए। नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई, महबूब टी सहित कई पार्षद भी हाईवे पर पहुंचे। हकीम भाई ने इस यात्रा को पानी की मांग के लिए समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों का इस यात्रा के लिए सभापति को समर्थन है। पाली में पानी का हल होना जरूरी है।
जवाई बांध में पानी की कमी के चलते पाली जिले में इन दिनों पेयजल संकट गहराता जा रहा हैं। सालों पुरानी इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर बुधवार सुबह भैरूघाट चौराहे से नगर परिषद सभापति रेखा भाटी व उनके पार्षद पति राकेश भाटी जयपुर के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुए। बांगड़ कॉलेज से आगे पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभानसिंह भाटी व जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता कानसिंह राणावत भी उनसे वार्ता करने पहुंच गए। उन्होंने उनसे समझाइश की, लेकिन वे पेयजल समस्या के स्थाई समाधान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिखित में देने की बात करते हुए रवाना हो गए। इस दौरान पार्षद गणपत मेघवाल, पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी, भाजपा नेता नरेश ओझा, गौतम चौधरी, बाबूलाल बोराणा सहित कई शहरवासियों ने उनको माला पहनाकर शुभकामनाओं सहित रवाना किया।
जरुरत पड़ी तो जयपुर में देंगे धरना
पाली-रोहट की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर जयपुर पैदल जा रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिल पेयजल समस्या के समाधान के लिए कुड़ी से रोहट तक पाइप लाइन का काम जल्द शुरू करवाने एवं रोहट से पाली तक पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाने की मांग करेंगे। जरुरत पड़ी तो जयपुर में दोनों पति-पत्नी धरना भी देंगे। –रेखा राकेश भाटी, सभापति, नगर परिषद, पाली
Source: Education