fbpx

PM Modi in Gujarat: राजकोट को दी 400 करोड़ से बने हॉस्पिटल की सौगात, बोले- 8 साल से गांधी व पटेल के सपनों का भारत बना रहा

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में भाजपा का मिशन गुजरात पर शुरू हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह गुजरात के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचा रहे हैं। अब से थोड़ी देर पहले राजकोट के एटकोट में पीएम मोदी ने 400 करोड़ से बने माटुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहें।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज यहां माटुश्री KDP मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ। ये अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा। जब सरकार के प्रयास में जनता का प्रयास जुड़ जाता है तो सेवा करने की हमारी शक्ति भी बढ़ जाती है, राजकोट में बना ये अस्पताल इसका बड़ा उदाहरण है।

 



पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रहती, ना भाई-भतीजावाद रहता है ना जात-पात का भेद रहता है, इसलिए हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने में जी जान से जुटी हुई है। बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार ने 26 मई को अपना 8 साल का कार्यकाल पूरा किया है।

कोरोना काल पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है।100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है। महामारी शुरु हुई तो गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए।

मोदी ने कहा, “हमारी माताएं-बहनें सम्मान से जी सके इसके लिए हमने उनके जन धन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए। किसानों और मज़दूरों के बैंक खाते में पैसे जमा किए। हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब के घर की रसोई हमेशा चलती रहे। दूसरी ओर द्वारका पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने द्वारकाधीश मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण दर्शन-पूजन किए।

यह भी पढ़ें द्वारकाधीश मंदिर में पूजा के साथ आज शुरू होगा BJP का मिशन गुजरात

 



Source: National

You may have missed