Alzheimer and Dementia: भूलने की बीमारी है डिमेंशिया और अल्जाइमर, जानें क्या है इन दोनों में अंतर
Mental Health: बढ़ती उम्र के साथ ही अक्सर डेमेंशिया मानसिक बीमारियों के खतरा बना रहता है, लेकिन आजकल कम उम्र में लोगों को डेमेंशिया के जैसी गंभीर बीमारियां हो रही है, वहीं जिन व्यक्ति को डेमेंशिया की बीमारी होती है उन्हें आम बात है कि अल्जाइमर की प्रॉब्लम भी हो सकती है। डेमेंशिया दिमाग से जुड़ी एक बड़ी बीमारी है, जिसके अंतर्गत अल्जाइमर भी आ जाता है।
इसलिए जानिए कि कौन-कौन सी ऐसी बीमारियां हैं और इनके क्या लक्षण हैं जो डिमेंशिया के अंदर आते हैं।
जानिए कि डिमेंशिया के अंदर कौन-कौन सी मानसिक बीमारियां आती है
अल्जाइमर, लेवी बॉडी डिमेंशिया, वस्कुलर डिमेंशिया, पार्किंसंस रोग जैसी बीमारियां डिमेंशिया के अंतर्गत आती हैं।
यह भी पढ़ें: आपके किचन में मौजूद हैं फ्रिज समेत ये 6 जानलेवा मगर जरूरी चीजें, जानें कैसे करें खुद का बचाव
जानिए डिमेंशिया के लक्षणों के बारे में
इसके लक्षणों की बात करें तो इसके होने पर याददाश्त धीरे-धीरे कमजोर होने लग जाती हैं, रखीं हुई चीजें याद नहीं रहती हैं, रास्ते का भूल जाना या भटक जाना, भाषा से जुड़ी दिक्क्तें आना, चीजों को सही तरह से न देख पाना न समझ पाना, गाड़ी किधर पार्क की थी बार-बार भूल जाना। ये सारी दिक्क्तें डिमेंशिया के कारण हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: विटामिन्स और मिनरल्स की पूर्ति करते हैं ये जड़ वाली सब्जियां, रोजाना कि डाइट में शामिल करें
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।
Source: disease-and-conditions