आर्मी रैली भर्ती : जयपुर सहित इन जिलों की रैली भर्ती का आयोजन सीकर में होगा, यहां पढ़ें
Jaipur Army Rally Bharti 2019 : सेना भर्ती 14 से 24 अक्टूबर के लिए जयपुर जिले के अभ्यर्थियों को इस बार सीकर जाना होगा। जयपुर जिला प्रशासन ने सेना के अधिकारियों को जगह देने के लिए असमर्थता जताई है। इस बार टोंक, सीकर और जयपुर के अभ्यर्थियों की एक ही जगह भर्ती रैली होगी।
आपको बता दें कि आमेर के सीआईएसएफ के मैदान पर होने वाली भर्ती पिछली बार विद्याधर नगर स्टेडियम में की गई थी। इस बार राज्य क्रीड़ा परिषद् ने विद्याधर नगर में खेल मैदान देने से इनकार कर दिया है। मामले में एडीएम धरा सिंह ने बताया कि राजधानी में जयपुर के साथ टोंक जिले की भी सेना भर्ती होने वाली थी, लेकिन जगह की समस्या के चलते अब यह भर्ती सीकर में होगी। इससे पहले की बात करें तो गोविंदगढ़ कानूनगो स्टेडियम में सेना रैली भर्ती का आयोजन किया जाता था। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को सिमित संख्या में बुलाया जाता है। गोविंदगढ़ के अंदर भर्ती में आए युवकों के उपद्रव के कारण सीआईएसएफ आमेर को चुना गया था।
इंडियन आर्मी फिजिकल मेजरमेंट
इंडियन आर्मी रैली भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और वजन 50 किग्रा होना जरुरी है। सीना न्यूनतम 77 सेमी और 5 सेमी फुलाव होना चाहिए। क्लर्क पद के लिए लंबाई में छूट दी गई है उक्त पद हेतु अभ्यर्थी की लंबाई 162 सेमी होनी चाहिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। 9 फ़ीट डिच और जिग ज़ैग बैलेंस को क्वालीफाई करना होगा। 60 अंकों की दौड़ और 40 अंकों की बीम-बार होगी।
आर्मी रैली भर्ती मेडिकल टेस्ट
रैली भर्ती में मेडिकल टेस्ट ग्राउंड में ही चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाता है। जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर ली होती है वे चिकित्सा परीक्षण के लिए पात्र होते हैं। जिन अभ्यर्थियों को चिकित्सा परिक्षण में रैफर मिल जाता है वे 14 दिन के अंदर दिए गए हॉस्पिटल में पुनः जांच करवा सकते हैं। MH/CH/BH के चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा रैफर तोड़े जाने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र माना जाता है। पहले ग्राउंड फ़ीट कैंडिडेट की परीक्षा रैफर कैंडिडेट से पहले आयोजित की जाती थी। लेकिन अब सभी कैंडिडेट्स की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाती है।
आयु सीमा
सैनिक के आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। टेक्निकल, ट्रेड और क्लर्क के लिए 2 वर्ष की छूट दी गई है।
जयपुर आर्मी रैली भर्ती में बोनस अंक
भारतीय सेना रैली भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा पास करने के बाद भी जगह बनाना मुश्किल होता है। मेरिट में जगह बनाने में युवाओं के पास बोनस अंक की बहुत ज्यादा अहमियत होती है। 20 अंक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडी को, राष्ट्रिय स्तर पर 15 अंक, राज्य स्तर पर 10 अंक और यूनिवर्सिटी टीम या जिले स्तर के खिलाडी को 5 बोनस अंक दिए जाते हैं। NCC के C सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को CEE से छूट दी जाती है। NCC के B सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को 10 अंक और NCC के A सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को 5 अंक दिए जाएंगे।
Important Documents For Indian Army Jaipur Rally Bharti 2019
शैक्षणिक दस्तावेज जैसे दसवीं की अंक तालिका और सर्टिफिकेट, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाह प्रमाण पत्र, रिलेशन सर्टिफिकेट, फोटोग्राफ और वैद्य पहचान पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं।
Source: Jobs