केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा – 'मोदी सरकार के 8 साल पिछले 60 सालों से है बेहतर'
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल यूपीए सरकार के 60 साल से बेहतर हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर डीडी न्यूज कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पिछले 8 वर्षों में सरकार द्वारा की गई गतिविधियों का जिक्र करते हुए विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था और देश की वर्तमान स्थिति और पूर्व स्थिति पर भी सवाल खड़े किए। मंत्री ने कहा कि सरकार भारत के सुदूर क्षेत्रों में विकास के बीज बोने में सफल रही है।
उन्होने कहा पिछले आठ सालों के कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि यह है कि बड़ी तादाद में लोग गरीबी की रेखा के ऊपर आ गए हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा, “सरकार पिछले 8 वर्षों में वह हासिल करने में सक्षम है जो पिछले कई दशकों में नहीं किया गया है।” उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी कई उपलब्धियां हासिल की है जिसे पिछले 60 सालों में प्राप्त नहीं किया जा सका। इनमें 12 करोड़ से अधिक शौचालयों और 3 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण, पिछले 3 वर्षों में 45% घरों में पाइप से पानी का कनेक्शन, 9 करोड़ से अधिक रसोई घरों में गैस कनेक्शन, सभी गांवों और घरों में बिजली जैसी सरकार की उपलब्धियों पर शामिल हैं।
मंत्री ने कहा कि सरकार ने सुशासन में नए मानक स्थापित किए हैं, यह भारत के गरीब लोगों के लिए ‘अच्छे दिन’ लेकर आया है। सरकार की सभी प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, “60 से बेहतर 8″। इन 8 सालों में अमीर और गरीब के बीच की खाई कम हुई है।
उन्होंने आगे कहा, “2 वर्षों के भीतर 45 करोड़ बैंक खाते खोले गए, जिसके डाउनस्ट्रीम प्रभाव के रूप में, आज भारत BHIM UPI पर एक महीने में 4 बिलियन से अधिक लेनदेन कर रहा है, जो दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों द्वारा आश्चर्यजनक रूप से किया जा रहा है। इसने भारत को वह हासिल करने में सक्षम बनाया है जो कोई देश नहीं कर सकता – प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बटन के प्रेस करने से 12 करोड़ किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।”
यह भी पढ़ें: किसने की सिद्धू मूसेवाला की हत्या? लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में अब तक नहीं मिला जवाब, मामला और उलझा
उन्होने कहा की इससे ये भी फायदा हो पाया की JAM (जनधन-आधार-मोबाइल) त्रिमूर्ति ने लाभ हस्तांतरण योजनाओं में बिचौलियों द्वारा भ्रष्टाचार की व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। इससे करदाताओं के 2 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है। पिछले 8 सालों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों से दुनियाभर में भारत की छवि भी बेहतर हुई है। आपको बता दें, 30 मई 2022 को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने 8 साल पूरे कर लिए।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में बिहारी मजदूर की हत्या पर बोले बिहार के मंत्री – ‘कोई हमारे 1 आदमी को मारेगा तो उनके 100 लोग मरेंगे’
Source: National