fbpx

French Open 2022: Iga Swaitek ने फाइनल में Coco Gauff को हरा दूसरी बार खिताब पर किया कब्जा

French Open 2022: टेनिस महिला रैंकिंग में नंबर एक पर विराजमान इगा स्वियाटेक (Iga Swaitek) ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोको गॉफ (Coco Gauff) को हराकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। इसके अलावा बता दें कि यह उनके करियर का 35वां बड़ा खिताब है। बता दें कि वूमेन सिंगल में इगा स्वियाटेक ने फाइनल मुकाबले में कोको गॉफ को 6-1 6-3 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया है।

ये भी पढ़ें – Tennis : इगा स्वियाटेक बनी दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी, एश्‍ले बार्टी को छोड़ा पीछे

Iga Swaitek ने दूसरी बार जीत फ्रेंच ओपन –

फाइनल मुकाबले में 21 वर्षीय इगा स्वियाटेक ने केवल 68 मिनट में 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की, इसके अलावा उन्होंने वीनस विलियम्स के 21वीं सदी में एक महिला द्वारा सबसे लंबे समय तक जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। बता दें कि Iga Swaitek का यह इस साल छठा और करियर का 35वां खिताब है। फाइनल में कोको गॉफ के हारने के बाद आंखों से आंसू गिरने लगें। उन्होंने इस मैच 6-1 और 6-3 से सैट से गंवा दिया।

Iga Swaitek फ्रेंच ओपन जीतने वाली केवल 10वीं महिला बन गई है। इससे पहले उन्होंने चौथे दौर में चीन की झेंग किनवेन के खिलाफ टूर्नामेंट में सिर्फ एक सेट हार गई। इस जीत के बाद Iga Swaitek ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया और इस साल का यह उनका जीता हुआ 9वां डब्ल्यूटीए टूर (WTA Tour) था।

ये भी पढ़ें – IPL 2022 में RCB के लिए 4 मैच में बनाए 18 रन, इंग्लैंड जाते ही दूर हुई पनौती, जड़े 39 गेंदों में 75 रन



Source: Sports