UK Board 10th, 12th Result 2022 : उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
Uttarakhand Board 10th, 12th Results 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) सोमवार को 10वीं और 12वीं का परिणाम दोपहर 4:00 बजे घोषित कर दिया है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं बोर्ड रिजल्ट्स को आप आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते है। उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों को परिषद कार्यालय, रामनगर में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में जारी किया।
UK Board 12वीं का रिजल्ट 2022 टॉपर ने 97% अंक हासिल किए, चेक करें मेरिट लिस्ट
रैंक 1: दीया राजपूत 97% के साथ
रैंक 2: अंशुल बहुगुणा 96.80% के साथ
रैंक 3: सुमित सिंह मेहता 96.60% के साथ
रैंक 3: दर्शित चौहान 96.60% के साथ
रैंक 4: विवेक कुमार दिवाकर 96.40% के साथ
रैंक 5: विपिन सिंह 96.20% के साथ
रैंक 5: आसन अंसारी 96.20% के साथ
रैंक 5: शालिनी 96.20% के साथ
UK Board 10वीं के टॉपर को मिले 99% अंक, चेक करें मेरिट लिस्ट
रैंक 1: मुकुल सिलसवाल 99 प्रतिशत अंक
रैंक 2: आयुष अवस्थी 98.60 प्रतिशत अंक
रैंक 2: आयुष जैन 98.60 प्रतिशत अंक
रैंक 3: रबीना कोरंगा 98.40 प्रतिशत अंक
रैंक 4: शिवांश साहू 98.20 प्रतिशत अंक
रैंक 5: सोनी 98 प्रतिशत अंक
10वीं का 77.74% और 12वीं का 85.38% परिणाम
12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 प्रतिशत है। यह पिछले साल की तुलना में गिरावट है साल 2021 में 99.56 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी। वहीं, इस साल 10वीं कक्षा के 77.74% छात्रों ने परीक्षा पास की है।
इंटर, हाई स्कूल दोनों में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के परिणामों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। 12वीं कक्षा में 85.38 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि 79.74 फीसदी लड़कों ने 12वीं पास की। हाई स्कूल में परीक्षा देने वाली 85.38 प्रतिशत लड़कियों ने पास किया जबकि लड़कों के लिए पास प्रतिशत 79.74 है।
how to check result: ऐसे चेक करें परिणाम
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर कक्षा 10 या 12 के परिणाम 2022 टैब पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
— अब “परिणाम प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपके सामने यूके बोर्ड परिणाम 2022 स्क्रीन पर नजर आएगा।
— परिणाम का एक स्क्रीनशॉट लें और इसे सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें- UK Board 10th, 12th Result 2022 : उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट SMS से ऐसे चेक करें
पिछले दो साल में ऐसा 10वीं और 12वीं का परिणाम
पिछले साल 2021 में यूके बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम 93.09 फीसदी रहा था। इससे पहले 2020 में कक्षा 10वीं का परिणाम 76.91 फीसदी रहा था। वहीं, 2021 में यूके बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 99.56 फीसदी रहा था। साल 2020 में बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का परिणाम 76.91 फीसदी दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2022: 417 सीनियर शिक्षक की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
ऑफलाइन मोड में हुई थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया गया था। 10वीं और 12वीं की बोर्ड के लिए प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में कुल 2.42 लाख छात्र शामिल हुए थे। जिसमें, 12वीं के 1,13,170 और 10वीं के 1,29,785 लाख छात्र थे।
Source: Education