राष्ट्रपति चुनाव की आज होगी घोषणा, 24 जुलाई को खत्म हो रहा रामनाथ कोविंद का कार्यकाल
Presidential election: भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे राष्ट्रपति चुनाव के राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है। इससे पहले देश के 15वें राष्ट्रपति को चुना जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार किसी भी राष्ट्रपति के कार्यकाल खत्म होने के पहले राष्ट्रपति का चुनाव हो जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछली बार राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई 2017 में हुआ था।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है जिसमें संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य होते हैं, और देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं।
28 से अधिक देशों का दौरा कर चुके हैं राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति हैं और उनका कार्यकाल 24 जुलाई, 2022 को पूरा हो रहा है। वे 14 जुलाई 2017 से राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद ने अब तक 28 से अधिक देशों का दौरा किया है। इसके साथ ही उन्हें 6 देशों ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है।
Source: National