रायपुर में इस बार 7 जगहों पर 60 से ज्यादा साधु-साध्वियों का चातुर्मास
रायपुर. जैन समाज का चातुर्मास 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसके लिए देशभर से साधु-साध्वियां रायपुर की ओर विहार कर रहे हैं। कई पहुंच भी चुके हैं। अब तक की स्थिति में 7 जगहों पर चातुर्मास होना तय हुआ है, जहां 60 से अधिक साधु-साध्वियां 4 महीने तक समाज को धर्म-कर्म की राह दिखाएंगे। कहां-किनका चातुर्मास, आइए जानते हैं…
इनडोर स्टेडियम: राष्ट्र संत आ रहे, 10 को मंगल प्रवेश
इनडोर स्टेडियम में राष्ट्र संत ललित प्रभ सागर का चातुर्मास तय हुआ है। उनके साथ 2 और साधु आ रहे हैं। शहर में उनका मंगल प्रवेश 10 जुलाई को होगा। श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया ने बताया कि गुरुदेव अभी नागपुर पहुंचे हैं जहां उनकी प्रवचन श्रृंखला चल रही है। यहां से वे राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए 10 जुलाई को रायपुर पहुुंचेंगे। समाज ने उनके भव्य मंगल प्रवेश की तैयारी की है। इनडोर स्टेडियम में नियमित प्रवचन के लिए विशाल डोम भी तैयार करवाया जा रहा है।
भैरव सोसाइटी: 10 साधु और 10 साध्वियों का मंगल प्रवेश
भैरव सोसाइटी स्थित नाकोड़ा भवन में भी कोरोनाकाल के बाद पहली बार भव्य चातुर्मास की तैयारी है। इसके लिए 2 दिन पहले ही यहां 10 साधु और 10 साध्वियों का मंगल प्रवेश हुआ। भरत सोनीगरा और राजेश ङ्क्षसगी ने बताया कि एक स्थान पर 20 साधु-साध्वियों के चातुर्मास से समाज में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाजजन साधु-साध्वियों के दर्शन और उनके मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त करें, इसलिए चातुर्मास के कार्यक्रमों का जोर-शोर से प्रयास किया जा रहा है।
फाफाडीह: पहली बार दिगंबर जैन समाज के 24 साधु एक साथ आएंगे
दिगंबर जैन समाज का शहर में एकमात्र चातुर्मास फाफाडीह के दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत में होगा। आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के नेतृत्व में यहां 24 साधुओं के आने की संभावना है। पत्रिका से बातचीत में प्रियेश जैन ने बताया कि साधु भगवंत अभी जबलपुर पहुंचे हैं। मंडला, कवर्धा होते हुए 10 जुलाई तक उनके राजधानी पहुंचने की संभावना है। गुरुदेव के स्वागत में 1 किलोमीटर लंबी रैली निकालने की तैयारी है।
न्यू राजेंद्र नगर… यहां वर्धमान नगर स्थित जैन मंदिर में स्नेहयशा श्रीजी समेत 7 साध्वियों का चातुर्मास होगा।
विवेकानंद नगर… श्री संभवनाथ जिनालय में साध्वी मनोरंजना श्रीजी समेत 4 साध्वियां विराजमान रहेंगी।
सुधर्म संस्कृति रक्षक संघ… भैरव सोसाइटी स्थित सुधर्म विहार और नयापारा के महावीर भवन में 2 चातुर्मास।
Source: Education