26 दिनों तक अपनी स्वराशि वृषभ में विराजमान रहेंगे शुक्र देव, 4 राशियों को देंगे बेहद शुभ परिणाम
शुक्र का वृषभ राशि में गोचर (18 जून 2022): सुख-सुविधाओं और विलासिता का कारक ग्रह शुक्र 18 जून को अपनी स्वराशि वृषभ में प्रवेश करेगा। खास बात ये है कि इस राशि में पहले से ही बुध देव भी मौजूद हैं। ज्योतिष में इन दोनों ग्रहों की युति बेहद शुभ मानी जाती है। इन दोनों ग्रहों की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है। ये योग व्यक्ति के वैभव में बढ़ोतरी करता है। जानिए शुक्र का गोचर किन राशि वालों के लिए रहेगा बेहद शुभ।
मेष राशि: शुक्र का गोचर आपके परिवार और धन भाव के लिए बेहद शुभ साबित होगा। आपके परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगिलक कार्य संपन्न हो सकता है। साझेदारी से जुड़े काम में सफलता हासिल होगी। बिजनेस में उन्नति मिलेगी। तरक्की के नए-नए अवसर मिल सकेंगे। ससुराल पक्ष की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
कर्क राशि: शुक्र गोचर के दौरान आपकी आय में वृद्धि के आसार रहेंगे। प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं। अलग-अलग स्रोतों से आपको धन प्राप्त हो सकता है। वो जातक जिनका धन कही अटका हुआ है उन्हें धन की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप शेयर बाजार आदि में निवेश करना चाहते हैं तो भी ये अवधि आपके लिए काफी अनुकूल साबित होगी।
सिंह राशि: इस राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। बॉस आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। करियर में कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। भाग्य का हर काम में साथ मिलेगा। सेहत अच्छी रहेगी। अलग-अलग माध्यमों से धन की प्राप्ति के आसार दिखाई दे रहे हैं।
मीन राशि: कार्यक्षेत्र में अपार धन लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे। मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त हो सकेगा। जो जातक विदेश जाने की सोच रहे हैं उनका सपना पूरा होगा।
यह भी पढ़ें: ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 नाम की लड़कियां, धन के मामले में मानी जाती हैं लकी
Source: Religion and Spirituality