fbpx

IND vs SA: हेनरिक क्लासेन के दम पर दूसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया

India vs South africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है। मैच में पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत को 148 रनों पर रोक दिया और उसके बाद 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने 81 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली

फ्लॉप रही भारत की बल्लेबाजी –

इस मैच में भारत ने खराब बल्लेबाजी का उदाहरण पेश किया। पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड 1 रन बनाकर आउट हो गए, वह पहले मैच में भी ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने 45 रन जोड़कर टीम को लय देने की कोशिश की, लेकिन सातवें ओवर में ईशान किशन 34 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका, श्रेयस अय्यर ने 40 रन बनाए और अंत में हर्षल पटेल के 12 और दिनेश कार्तिक के 30 रनों की बदौलत भारत 148 रनों का सम्मानजनक स्कोर साउथ अफ्रीका को दे पाया। कप्तान ने ऋषभ पंत 5 और हार्दिक पांड्या ने 9 रन बनाकर निराश किया।

हेनरिक क्लासेन ने खेली मैच मैच जिताऊ पारी –

पावर प्ले में 3 विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी की, कप्तान तेंबा बावुमा और हेनरिक क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। हेनरिक (81) ने इस मैच में T20 करियर का चौथा और भारत के खिलाफ दूसरा अर्धशतक लगाया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार (4 विकेट) के अलावा अन्य कोई गेंदबाज ज्यादा विकेट नहीं निकाल सका। सीरीज का तीसरा मैच 14 जून को विशाखापत्नम में खेला जाएगा। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 की बढ़त बना ली है

यह भी पढ़ें – इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स ने की हैं 2-2 शादियां



Source: Sports