fbpx

Ahmedabad news : वडोदरा जिला पंचायत में उपाध्यक्ष पटेल ने संभाला अध्यक्ष का कार्यभार

वडोदरा. वडोदरा जिला पंचायत में अध्यक्ष पन्नाबेन भट्ट को हराने के बाद उपाध्यक्ष मुबारक पटेल ने शनिवार को अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। उन्होंने आठ तहसीलों का सर्वांगीण विकास करने का आश्वासन दिया। महिला अध्यक्ष के विरुद्ध कांग्रेस के ही कुछ सदस्यों ने बगावत की थी। महिला अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए, जिसमें अध्यक्ष कोहार का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस शासित वडोदरा जिला पंचायत में पूर्व अध्यक्ष पन्नाबेन के पति दिलीप भट्ट पर प्रशासन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के १६ सदस्यों ने अध्यक्ष के विरुद्ध बगावत की और अध्यक्ष को हटाने की मांग की थी। इस दौरान भाजपा सदस्यों ने अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस के बागी १६ सदस्यों ने हस्ताक्षर किए, जिसके चलते पन्नाबेन बहुमत साबित नहीं कर पाई और उन्हें पद छोडऩा पड़ा। अध्यक्ष की सीट खाली होने से शनिवार को उपाध्यक्ष मुबारक पटेल ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।

कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कांग्रेस के सदस्यों को विश्वास में लेकर काम करने का आश्वासन दिया। साथ ही आठ तहसीलों का सर्वांगीण विकास करने का कहा और आगामी चुनाव में भी बोर्ड बनाने की आशा व्यक्त की।



Source: Education