fbpx

Health Tips: ज्यादा देर रात सोने से सेहत को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान, जानिए

आजकल की वर्क कल्चर और लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि शरीर में कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है, ऐसे में नींद का देर से आना भी बीमारियों के मुख्य लक्षणों में से एक है। समय से न सोने पर शरीर को कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं, ऐसे में जानिए कि लेट से सोने से शरीर को कौन-कौन से नुकसान होते हैं।

रात में नींद न आने का मुख्य कारण होता है प्रोक्रैस्टिनेशन सिंड्रोम
प्रोक्रैस्टिनेशन सिंड्रोम इसमें व्यक्ति को नींद तो आ रही होती है, परन्तु वे सोता नहीं है। इसके पीछे का मुख्य कारण होता है, फ़ोन का इस्तेमाल, मूवी देखना या ओटीटी प्लेटफार्म में ज्यादा से ज्यादा व्यतीत करना, आदमी अपना सोने का समय इनपर व्यतीत करता है और समय से नहीं सोता है।

यह भी पढ़ें: ज्यादा मात्रा में करते हैं गर्म पानी का सेवन तो हो जाइए सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

जानिए आखिरकार क्यों बनती है देर से सोने की आदत
आजकल कि बिजी लाइफस्टाइल में लोग अक्सर अपना समय काम को देते हैं, ऐसे में रात का समय एकमात्र ऐसा होता है जहाँ वे नींद की पूर्ती की जगह फ़ोन चलाना, दोस्तों से बात- चीत करना इन सब में व्यतीत करते हैं।

देर रात तक जागने के जानिए कौन-कौन से हो सकते हैं नुकसान
यदि आप ज्यादा देर रात तक तो इससे सेहत को कई सारे गंभीर नुकसान हो सकते हैं, जिनके बारे में आपको भी जानना चाहिए।
– लंबे समय तक देर तक जागते हैं तो आपके कार्यक्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
-रात में देर से सोने से तनाव बहुत ही ज्यादा बढ़ सकता है।
-वेट के बढ़ने का खतरा अधिक रहता है।

यह भी पढ़ें: आड़ू के रोजाना सेवन से सेहत को मिलते हैं ये बेहतरीन लाभ, जानिए



Source: Health